चाम्पा
चाम्पा कोटाडबरी खेत मे लगी भीषण आग, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू,,,
चाम्पा – 12 जनवरी 2023
चाम्पा स्थित कोटाडाबरी में कल दिनांक 11 जनवरी को थाना चांपा में सूचना प्राप्त हुई कि खेत के पैरावट में भीषण आग लगी हुई है। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष परिहार के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी एवं थाना स्टाफ कोटाडबरी के लिए रवाना किया गया। जिसमें कोटाडबरी के ग्रामीणों के सहयोग से भीषण आग पर काबू पाया गया।