चाम्पा

जन्म दिन के बहाने जनता के बीच उपस्थिति दर्ज कराने की कवायद,,,

चुनाव करीब आते ही फिर डराने लगे बरसाती मेंढक
यूं तो चांपा में बड़े-बड़े नामदार नेताओं की भीड़ पड़ी है परंतु विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद साडे 3 साल होने को आए किसी भी बड़े नेता के छोटे-मोटे सार्वजनिक कार्यक्रम को छोड़कर कहीं दर्शन नहीं होते


यह वही नेता है जो चुनाव के पूर्व रोड की खस्ता हालत हो या ओवरब्रिज की लेटलतीफी की बात बात पर आंदोलन की राह पर चल निकलते थे परंतु अब इन नेताओं के पास सार्वजनिक मंच पर कहने के लिए शायद कुछ नहीं


परंतु चुनाव नजदीक आ रहे हैं और जनता के बीच अपनी उपस्थिति असफल तौर पर दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं
इसी तारतम्य में 5 जुलाई को मोतीलाल देवांगन पूर्व विधायक के जन्मदिन पर नगर के मुख्य मार्ग बेनर पोस्टर में और जगह-जगह केक कटवाने की कवायत कर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं चांपा शहर में कांग्रेस की स्थिति तो उसी दिन खत्म हो चुकी थी जब नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में मोतीलाल देवांगन अपने अनुयायी को प्रस्तुत किया जानकारों की माने तो आगामी 15 वर्ष तक अब जांजगीर चांपा विधानसभा में चांपा शहर का कोई भी व्यक्ति प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएगा क्योंकि नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की हार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आज तक नहीं पचा पाए हाय है


अब चांपा नगर का दुर्भाग्य कहें या कांग्रेस की

यह तो वक्त ही बताएगा परंतु कांग्रेस की गुटबाजी जिस चरम सीमा पर आज की स्थिति में है वह इस बात को साबित करता है कि चांपा नगरपालिका की कुर्सी में अपने सिपालसार को सौप दी परंतु कांग्रेस की लुटिया सालों के लिए डुबो दिए अब देखना होगा 23 और 24 में क्या होगा

आगे देखिए एपिसोड में चाम्पा की राजनीती का हाल

Related Articles

Back to top button