चाम्पा

अमरनाथ यात्रा दर्शन के लिए आज रवाना होगी 91 लोगों का जत्था…

शिवभक्तों में दर्शन के लिए जमकर उत्साह

चांपा. शिवभक्तों के लिए चांपा सेवा संस्थान एवं हसदेव यात्रा द्वारा व्हाया फ्लाइट, ट्रैन एवं हेलीकॉप्टर के माध्यम से क्षेत्र के 91 श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से आज 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से व्हाया रायपुर फ्लाइट के माध्यम से रात्रि 9:15 बजे बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ (जम्मू/कश्मीर) यात्रा के लिए रवाना होगी.

अमरनाथ यात्रा दर्शन के लिए आज रवाना होगी 91 लोगों का जत्था... - Console Corptech

सावन मास में देवालयों में शिवभक्तों का तांता जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहता है साथ ही बाबा बर्फानी इस मौसम में दो माह ही विराट बर्फ़ स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं.इसलिए इस कठिन तीर्थयात्रा में शिवभक्तों का भारी संख्या में जमवाड़ा लगा रहता है.यात्रा में शामिल शिवभक्तों में जमकर उत्साह है.अमरनाथ यात्रा में शामिल सभी शिवभक्तों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी ओर से यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button