हसदेव बचावो अभियान चाम्पा के सदस्यों ने आज SDM को जंगल काटने के विरोध में ज्ञापन सौपा,,,
हसदेव अरण्य में आदिवासी लाखों पेड़ों की कटाई और नई खदानों का विरोध कर रहे हैं.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने CM के हवाले से कहा था कि नए खदान नहीं खोले जाएँगे.
हसदेव में PEKB फ़ेज़-२ में पेड़ कटाई शुरु हो गई है.
कल सरपंच समेत कई आदिवासियों को पुलिस उठा ले गई है. और अनेको आदिवासी पहले जेल में बंद है उनका कशूर बस इतना वो जंगल से प्रेम करते है,
आज आप और हम सब चुप है कोविड -19 काल में आपने आक्सीजन कमी सभी ने देखा है ,
फिर भी हम छुपी साधे बैठे अगर जल,जंगल,जमीन नही रहेगा आने पीढ़िया हम सभी को कभी माफ नही करेगा,
हसदेव अरण्य एवं नदी बचाओ अभियान चांपा के विकास तिवारी पवन यादव डॉक्टर समीर सोनी जीएस देवांगन आलोक सराफ देव पटेल संजय धामेचा मुकेश सिंघानिया सहित सदस्यों ने एसडीएम चांपा को अरण्य क्षेत्र में कटाई रोकने एवं सभी आंदोलनकारियों की रिहाई के लिए माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा