भारी बारिश-बर्फबारी के बीच हुवे केदारनाथ जी के दर्शन, आज बद्रीविशाल जी के श्र्द्धालु करेंगे दर्शन, 2 जून को स्पेशल ट्रेन से सोमनाथ, 11 जुलाई को फ्लाइट – ट्रैन से अमरनाथ दर्शन के लिए रवाना होंगे क्षेत्र के श्रद्धालु…
चांपा.चार धामों में से एक केदारनाथ धाम 11 मई को राजधानी एक्सप्रेस चाम्पा से गये श्र्द्धालुओं ने 18 मई को भारी बारिश व बर्फबारी के बीच बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किये। पूरे विधि-विधान के साथ दोपहर से देर रात्री तक बाबा केदारनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किये.हालांकि केदारनाथ में भारी बारिश-बर्फबारी हो रही थी इसके बावजूद बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे किसी का जोश कम नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर में उस दिन 10 हजार से ज्यादा श्रद्दालु मौजूद रहे।
आज बद्रीविशाल जी के श्र्द्धालु करेंगे दर्शन
बद्रीनाथ धाम यात्रा में चाम्पा क्षेत्र के श्रद्धालु आज देर शाम तक उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध चारधामों में से एक धाम बद्रीनाथ जी का साक्षात दर्शन कर पुण्य के भागीदार बनेंगे।साथ ही यात्रा में शामिल श्र्द्धालु ब्रम्हकपाल में पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिये अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पितृ दोष तर्पण करेंगे।
2 जून को स्पेशल ट्रेन से सोमनाथ -11 जुलाई को फ्लाइट-ट्रैन से अमरनाथ दर्शन के लिए रवाना होंगे क्षेत्र के श्रद्धालु
द्वारिकाधीश-सोमनाथ एवं अमरनाथ यात्रा के लिए आरक्षण जारी है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात सावन माह में अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो जाती है इसके लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन फ्लाइट बूकिंग कराये जाने का प्रावधान है.इसके लिए हसदेव यात्रा आयोजन समिति ने सीमित संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं को व्हाया फ्लाइट-हेलीकॉप्टर व ट्रैन से 11 जुलाई से अमरनाथ यात्रा,जम्मू-कश्मीर यात्रा के साथ साथ माँ वैष्णोंदेवी की दर्शन कराने हेतु अग्रिम टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. बाबा बर्फानी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु अभी से टिकट बुकिंग कर अपना स्थान सुरक्षित रख सकते हैं.साथ ही चाम्पा से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से क्षेत्र के श्र्द्धालुओं को लेकर उज्जैन, सोमनाथ, द्वारिकाधीश, नागेश्वर, भेंट द्वारिका एवं हिल स्टेशन माउंट आबू के लिए ट्रैन 2 जून को रवाना होगी.