राजनीतिक
पांच विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी के एक-एक नाम…..जानिए कौन- कौन सी सीट है?

रायपुर। विधानसभा में दावेदारों के नाम को 25 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी को नाम भेजने का अंतिम दिन था।इन पांच विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशियों के एक एक नाम ही आए।
पाटन – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
खरसिया – उमेश पटेल
कोंटा – कवासी लखमा
साजा – रविन्द्र चौबे भरतपुर सोनहत – गुलाब कमरों
इन पांच विधानसभा से निर्विरोध कांग्रेस उम्मीदवार बने है,इन पांचों सीटों पर किसी दूसरे नेता ने उम्मीदवारी पेश नही की।