भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने बजट को बताया छलावा,कही यह बात,,,
जांजगीर चाम्पा – 06 मार्च 2023
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के बजट को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा नेता जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी बजट युवा वर्ग, किसान, गरीब, महिलाओं और शासकीय कर्मचारियों को धोखा में रखने वाला है। सरकार अपने कार्यकाल का चार साल तो नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी में निकाल दिया और बची खुची 1 साल में बजट के द्वारा लोगों को धोखा देने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस चुनाव के समय खुद के द्वारा किए गए वादा तक को पूरा 5 साल में पूर्ण नहीं कर सकी।
इस बजट में जांजगीर चांपा जिले वासियों सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों को धोखा देने का काम हुआ है। न ही अपने बजट में सहायक शिक्षकों को कुछ दिया, देश के चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून भी नहीं लाया गया। इस बजट से शिक्षकों, शासकीय कर्मचारियों, युवा, महिलाओं, गरीब, किसान और पत्रकारों को छलने का कार्य किया है जिसका इन सभी में रोष व्याप्त है।