जांजगीर चाम्पा

कोरोना में दिवंगत हुए लोगों के मोक्ष प्राप्ति के लिए 03 जनवरी से भागवत कथा प्रारंभ,जांजगीर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित होगी कथा,,

जांजगीर चाम्पा – 02 जनवरी 2023

स्वर्णकार समाज समिति के तत्वावधान में जांजगीर के अग्रसेन भवन में 03 जनवरी से 10 जनवरी तक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष सोनी ने दी।


स्वर्णकार समाज समिति छ.ग. द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा सप्ताह का आयोजन जांजगीर-नैला रोड स्थित अग्रसेन भवन में 03 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक आयोजित है। प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए संतोष सोनी ने बताया कि यह आयोजन स्वर्णकार समाज के कोरोनाकाल से अब तक मृत दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यह कथा आयोजन कराया जा रहा है

कोरोना में दिवंगत हुए लोगों के मोक्ष प्राप्ति के लिए 03 जनवरी से भागवत कथा प्रारंभ,जांजगीर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित होगी कथा,, - Console Corptech
कथा वाचिका दीदी श्रीमती सविता गोस्वामी जी


व्यासपीठ में अपनी रसमयी ओजस्वी वाणी द्वारा भागवतवक्ता पूज्य दीदी सविता गोस्वामी जी (वाराणसी) द्वारा भक्तजनों को कथा का मधुर रसपान कराया जायेगा। स्वर्णकार समाज के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 03 जनवरी को शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा। शोभायात्रा नगर के बीच स्थित भीमा तालाब से प्रारंभ होकर कचहरी चैक, नेताजी चैक होते हुए अग्रसेन भवन में समाप्त होगी। शोभायात्रा में लगभग 300 महिलाएं कलश यात्रा में सम्मिलित होगी। शोभायात्रा पश्चात अग्रसेन भवन में भागवतवक्ता पूज्य दीदी सविता गोस्वामी द्वारा देव आह्वान कर कथा प्रारंभ किया जाएगा। स्वर्णकार समाज समिति के द्वारा कथा में सम्मिलित यजमान और श्रद्धालुओं के रहने और भोजन प्रसाद की पूरी व्यवस्था की गई है। कथा के अंतिम दिन 10 जनवरी को स्वर्णकार समाज समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन रखा गया है। आयोजन स्थल पर पार्किंग की पूरी व्यवस्था रखी गई है। स्वर्णकार समाज समिति द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने समाज सहित समस्त श्रद्धालु भक्तजनों से कार्यक्रम में पहुंचने अपील की गई है। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से संतोष सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज समिति एवं आयोजन समिति, संतोष सोनी अधिवक्ता सचिव स्वर्णकार समाज समिति, दिलीप सराफ कोषाध्यक्ष आयोजन समिति, ओमप्रकाश सोनी सदस्य, रघुनाथ प्रसाद सराफ सदस्य, लखन लाल सोनी सदस्य, हृदयनारायण सोनी सदस्य, विजय कुमार सोनी (जेके ज्वेलर्स जांजगीर), राजकुमार सोनी, शरद सराफ, रमेश सोनी, नीलम सोनी, मीडिया प्रभारी वासु सोनी उपस्थित थे।


समाज की महिलाएं ले रही बढ़ चढ़कर हिस्सा


स्वर्णकार समाज समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा में समाज की महिलाएं कई दिनों से तैयारियां पूरी करने में लगी हुई है। स्वर्णकार समाज महिला मंडल द्वारा पूजन सामग्री और पूजन कार्य में लगने वाले सभी सामानों को सजाकर व्यासपीठ को सुसज्जित बनाने लगातार कार्य जारी है। शोभायात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं एक समान रंग की साड़ी पहन शोभायात्रा की रौनक बढ़ाएंगी। जिसके लिए स्वर्णकार समाज महिला मंडल ने सभी महिलाओें को निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button