जिला कलेक्टर और एसपी ने दो घंटे पैदल चलते हुए जांजगीर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कार्यों का किया औचक निरीक्षण,,,
जांजगीर चांपा 04 मार्च 2023
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में विकास कार्यों को गति देने, प्रशासनिक कसावट लाने तथा आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों और विकास कार्यों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आज सुबह 08 बजे बीटीआई चौक से शुरुआत करते हुए लगभग 02 घंटे पैदल चलते हुए जांजगीर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कार्यो का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर और एसपी ने सबसे पहले बीटीआई चौक के निकट निर्माणाधीन नहर पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक व्यवस्था, पब्लिक पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम, शहरी साफ सफाई व्यवस्था, सड़क चौड़ीकरण कार्य, सब्जी मार्केट स्थल, साप्ताहिक बुधवारी बाजार स्थल, मछली बाजार स्थल, चौपाटी स्थल, विद्युत व्यवस्था, उद्यानो के रखरखाव, संस्कृतिक भवन, पुराना नगर पालिका भवन, सिटी क्लब, जिले के प्रमुख चौक चौराहों की व्यवस्था, शासकीय भवनों के अद्यतन स्थिति का निरीक्षण और शहर की आधारभूत आवश्यकताओं तथा समस्याओं की जानकारी लेते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को प्लान तैयार करते हुवे आवश्यक सुधार कार्य व उचित रखरखाव किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, पार्षद विवेक सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और नगरवासी उपस्थित थे।