गजब विटामिन भरे हवे छतीसगढ़ के बोरे बासी म -इंजीनियर रवि पांडेय
जांजगीर चाम्पा-गजब विटामिन भरे हवे छतीसगढ़ के बोरे बासी ,इंजीनियर रवि पांडेय ने
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भूपेश जी के इक्षा अनुरूप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पांडेय ने दिया प्रेदश वासिये को बोरे बासी खाने का संदेश, इंजीनियर रवि पांडेय जी खुद किसान पुत्र है अम्बे न्यूज़ से परिचर्चा के दौरान बताया कि बचपन में दादी माँ के साथ खेत जाते थे और चीला रोटी अंगाकर अउ बोरे बासी खेत के मेड में बैठ कर घर के कमिया के साथ खाते थे । आज छत्तीसगढ़ महतारी के इस पारंपरिक बोरे बासी को माननीय मुख्यमंत्री जी ने देश ही नही वरन विदेश में रोशन कर दिया ।