जांजगीर चाम्पा

शराबियो के ऊपर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही अब नही चलेगा अवैध वसूली नाही गुंडागर्दी ,,क्योंकि जिले के SP है विजय अग्रवाल,,,समझ लो गुंडा प्रवित्ति के लोगो,,,,,

जांजगीर चाम्पा 05 जून 2022 –

एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने क्षेत्र में खुलेआम नशा करने वालो पर कार्यवाही करे।

इसी कड़ी में दिनांक 04 जून 2022 को जिले में सार्वजनिक और आम स्थानों पर शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर की गई इस कार्यवाही के लिए सभी थाने और चौकी में पेट्रोलिंग लगाई गई थी जिले में विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में कुल 56 प्रकरण में 56 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय पेश किया गया है।

विशेष अभियान के तहत देखे कौन सी थाने में कितनी प्रकरण बने

थाना जांजगीर में 06 प्रकरण ,

बलौदा 06 ,

चौकी पँतोरा 01,

अकलतरा 05 ,

पामगढ़ 03 ,

शिवरीनारायण 06 ,

चाम्पा 06 ,

बम्हनीडीह 02 ,

सारागांव 02 ,

बाराद्वार 08 ,

नगरदा 02 ,

बिर्रा 01,

जैजैपुर 01,

हसौद 01,

सक्ति 01 ,

मालखरौदा 01 ,

चौकी अड़भार 01,

डभरा 01,

चौकी फगुरम 01

एवं चन्द्रपुर 01

इस सभी प्रकरण में कुल 56 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button