जांजगीर चाम्पा

लायसेंस धारी अपना शस्त्र/हथियार अपने निकटतम थाने में तत्काल जमा करें – कलेक्टर   

 जांजगीर-चाम्पा 02 जून 2022

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है तथा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला जांजगीर-चाम्पा के संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत लायसेंस शुदा हथियार, शस्त्र लेकर चलने एवं लाने ले जाने (शस्त्र प्रदर्शन) हेतु निषेधाज्ञा जारी की जा चुकी है। त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के दौरान कतिपय लायसेंस धारियों द्वारा लायसेंस शुदा हथियारों, शस्त्रों का विधि विरुद्ध प्रयोजन के लिए प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है।


त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के दौरान स्वतंत्र शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक विधि तथा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने यह आदेश किया है कि जिले के संबंधित ग्रामीण क्षेत्र के लायसेंस धारी अपना शस्त्र/हथियार अपने निकटतम थाने में तत्काल जमा करें। अतः अल्प समय में सूचना दिया जाना संभव नहीं होने के करण यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है एवं त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 प्रक्रिया के अवसान तक प्रभावशील रहेगा।

Related Articles

Back to top button