जांजगीर चाम्पा

नेशनल हेराल्ड का मुद्दा,ईडी द्वारा राहुल गांधी को समन भेजने पर ,इंजी. रवि पाण्डेय की प्रतिक्रिया,,,

जांजगीर चाम्पा- 13 जून 2022

नेशनल हेराल्ड का मुद्दा पहले भी उठ चुका है, बेबुनियाद था इसलिए आज तक परिणाम तक नही पहुंचा’’ उक्त बातें ईडी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सम्मन भेजने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कहा।

उन्होने आगे कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा एक शिकायत पर जिसमे एफ आई आर नही हुआ केन्द्रीय ईडी ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मोतीलाल वोरा के विरूद्ध जांच शुरू की उन्होने पाया कि इस पर मामला नही बनता इसलिए 2015 मे इस केस को बंद कर दिया गया।

प्रदेश सचिव ने कहा कि केन्द्रीय ईडी द्वारा पुनः 2018 और अब 2022 मे पुनः समन भेजा गया है। इस तरह बिना सबूत के बार-बार केस को खोलना संदेह को जन्म देता है। इंजी. पाण्डेय ने कहा कि राहुल गांधी ईडी के सामने प्रस्तुत हो उनके सारे सवालो का जवाब देेगे परंतु देश की जनता जानना चाहती है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलो के नेताओं के विरूद्ध ही केन्द्रीय ईडी, केन्द्रीय सीबीआई और आई टी कार्यवाही क्यो?

Related Articles

Back to top button