चाम्पा में दशहरा उत्सव भालेराय मैदान में मनाया जाएगा,
स्थानीय प्रशासन ने ली आयोजन समिति की बैठक,रोड पार्किंग मैप तैयार असुविधा से बचने के लिए पढ़े पूरी खबर,,,
चाम्पा -04 अक्टूबर 2022
चाम्पा में दशहरा उत्सव धूमधाम से भालेराय मैदान चांपा में मनाया जाएगा. 05 अक्तूबर को रात्रि 09 बजे भालेराय मैदान में श्रीरामजी के हाथों से रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा.ज्ञात हो कि इस वर्ष दशहरा महोत्सव नही मनाए जाने के निर्णय की जानकारी मायुस नागरिकों से मिलने पर नगर के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों ने आनन फानन में दशहरा महोत्सव की परिपाटी को ना तोड़े जाने के संकल्प के साथ यह उत्सव को नगर में नियमित बनाये रखने के लिए अपने कंधों पर यह जिम्मेदारी ली.और दो दिन के अल्प समयावधि में नगर दशहरा उत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया.नगरवासियों के आहवाहन पर दशहरा उत्सव की तैयारी में लगे आयोजनकर्ताओं ने बताया कि दशहरा उत्सव हम सबका साझा त्यौहार है. इस त्यौहार में समाज के सभी बिरादरी के लोग अपनी भागीदारी दर्ज कराते आ रहे हैं.उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव कार्यक्रम के तहत शाम 06 बजे छग के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा जी के जागरण कार्यक्रम से प्रारंभ होगी
जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा व पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और नगर के जनप्रतिनिधियों गणमान्य के गरिमामय उपस्थिति के बीच असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक रावण के पुतला का दहन जमकर आतिशबाजी के साथ नगरवासियों की उपस्थिति में किया जायेगा.चांपा दशहरा महोत्सव आयोजनकर्ताओं ने सभी नगरवासियों से आह्वान किया कि दशहरा उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज के आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दे.
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत,एसडीएम आराध्या राहुल देव,तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल व थाना प्रभारी मनीष परिहार,समाजसेवी पुररूषोत्तम शर्मा,मनोज मित्तल, पप्पू थवाईत, सुनील साधवानी,राज कुमार सोनी, रवि सराफ,भृगुनंदन शर्मा,सुधीर गर्ग,नरेंद्र शर्मा,पवन यादव,गिरीश मोदी,आरिफ ,सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा महोत्सव
कोरोना काल में दो वर्षों से दशहरा उत्सव कार्यक्रम पर रोक लगाई गई थी जिस कारण लंबे समय से लोगों को धूमधाम से उत्सव मनाने का इंतजार था जिसको लेकर बैठक में बताया गया कि विजयदशमी दशहरा पर्व पर भालेराय मैदान में शाम 06 बजे छग के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा जी का देवी जागरण व आकर्षक आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात रावण का पुतला दहन किया जाएगा।.
स्थानीय प्रशासन ने ली बैठक
थाना परिसर में एसडीएम आराध्या राहुल देव,तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल व थाना प्रभारी मनीष परिहार की उपस्थिति में 05 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव में यातायात,कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रहे जिसको लेकर आयोजन समिति व शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सहमति बनी की दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए जिसमें किसी प्रकार की विवाद की स्थिति पैदा ना हो और शांति व्यवस्था बनी रहे.बाद में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भालेराय का निरीक्षण कर समय में कर्मचारियों को आयोजन स्थल को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.