जांजगीर चाम्पा

दहेज में मोटरसाइकिल नही मिलने पर अपनी ही पत्नी को मिट्टी तेल डालकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार , सक्ती पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर चाम्पा- एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.04.2022 को पीड़िता आग से झुलसने से परिजनो द्वारा ओम हॉस्पिटल रायपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था।

इलाज दौरान पीड़िता की मृत्यु होने पर थाना डीडी नगर रायपुर में मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम जांच कार्रवाई हेतु प्रकरण को थाना शक्ति प्रेषित किया गया था।

थाना सक्ती के मर्ग क्रमांक 31/2022 धारा 174 जा.फौ. की मृतिका मरणासन्न कथन एवं गवाहों के कथन में आरोपी महेश लहरे उम्र 27 निवासी हरदी थाना सक्ती द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल मांग करने के बात को लेकर लगातार झगड़ा लड़ाई करते रहता था इसी बात को लेकर नवविवाहित पत्नि के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया जिससे उपचार दौरान मृत्यु हो जाने पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 163/2022 धारा 302, 304(बी) भादवि. कायम किया गया।

प्रकरण नवविवाहित महिला से संबंधित होने से प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना सक्ती पुलिस द्वारा विषेश टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था।

प्रकरण के आरोपी महेश लहरे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 11.05.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सक्ती में
प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम आरिफ अनुविभाग सक्ती, थाना प्रभारी निरी. रूपक षर्मा, उप निरी. बीरबल राजवाड़े, प्र.आर. कमल किषोर साहू, आर. प्रेमनारायण राठौर, आर. भागवत श्रीवास का सराहनीय योगदान रहा।

<em>दहेज में मोटरसाइकिल नही मिलने पर अपनी ही पत्नी को मिट्टी तेल डालकर हत्या करने वाला </em> पति<em> गिरफ्तार , सक्ती पुलिस की कार्यवाही</em> - Console Corptech
आरोपी पति

Related Articles

Back to top button