जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा खनिज का अवैध परिवहन कर रहे 15 वाहन जप्त,,खनिज विभाग ने की कार्यवाही,,, देखे खबर



जांजगीर-चाम्पा 9 जून 2022

कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर खनि अधिकारी रमाकांत सोनी के मार्गदर्शन में जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण में संलिप्त वाहनों पर क्षेत्र भ्रमण कर कारवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा बीते 7 व 8 जून मंगलवार-बुधवार की रात्रि खनिज मिट्टी/मुरुम के अवैध परिवहन में संलिप्त 09 वाहनों पर कार्यवाही की गई है। जिसमे 01 हाइवा एवं 06 ट्रेक्टर वाहन शिवरीनारायण थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है एवं 2 ट्रेक्टर वाहन पामगढ़ थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है।


वही 8 जून को सूचना मिलते ही कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम कटरा तहसील बलौदा के जंगल में अवैध रूप से भंडारित खनिज कोयला मात्रा 21 टन को लावारिस हालत में ‘‘खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957‘‘ के तहत जप्त कर थाना बलौदा में सुरक्षार्थ रखा गया है।

नवागांव-देवरी क्षेत्र से खनिज रेत के अवैध परिवहन कर रहे 03 टिप्पर एवं 03 ट्रेक्टर वाहनों पर कार्यवाही किया गया है। सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा सुरक्षार्थ बलौदा थाना में रखा गया है। इस प्रकार कुल 15 वाहनों पर ‘‘छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015‘‘ के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में आदित्य मानकर (खनिज निरीक्षक), पी डी जाड़े (प्र.खनिज निरीक्षक), खिलेंद्र देवांगन ,एम.आर.वर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button