जांजगीर चाम्पा

चाम्पा में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई

जांजगीर चांपा जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं यातायात नियमों के पालन कराने लगातार जिले के प्रत्येक थाना/चौकी तथा यातायात शाखा द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

यातायात के अत्यधिक दबाव वाले जांजगीर चाम्पा शहर के क्रमशः नेताजी चौक से नैला रेलवे स्टेशन,तहसील चौक से नेताजी चौक, केरा रोड एवं चांपा लायंस चौक बरपाली चौक चाम्पा शहर के रेलवे स्टेशन के सामने जहां आए दिन वाहनों का जाम की स्थिति निर्मित होती है इसी के साथ जांजगीर चांपा रोड में यातायात पुलिस के द्वारा लगातार नियम विरुद्ध वाहन खड़ा किए गए वाहनों पर लॉकिंग एवं लिफ्ट कर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहन तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित कराने के उद्देश्य से यातायात शाखा जांजगीर द्वारा कुल 51 वाहनों पर मोटर यान अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर 15300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।

चाम्पा में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई - Console Corptech

साथ ही जिले के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्र मे विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते पाए जाने पर से मोटर यान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कुल 199 वाहन चालकों पर् चालानी कर कुल 59900/- रुपये शमन शुल्क वसूला गया।

चाम्पा में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई - Console Corptech

जांजगीर,चापा शहर मे बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से सुगम एवम् सुरक्षित यातायात हेतु आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, आवश्यक दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें, हेलमेट लगाकर हि वहान चलाये तथा नो पार्किंग आम रास्ते में वाहन खड़ी ना करें शहर के सभी क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है जिसका उपयोग कर यातायात व्यवस्था के संचालन में अपना सहयोग निर्धारित करें

Related Articles

Back to top button