स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में समर कैंप का हुआ आयोजन…
चाम्पा – 10 जून 2023
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में दिनांक 22.05.2023.से दिनांक.07.06.2023 तक कक्षा पहली से कक्षा 10वीतक के 56 छात्र छात्राओं का समर कैंप आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य निखिल मसीह, प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव के द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। आयोजित समर कैंप में नियमित रूप से प्रत्येक दिवस कैंप की शुरुआत राजगीत एवं अलग-अलग बाल गीतों के माध्यम से किया गया। समर कैंप के दौरान छात्रों ने स्माल बुक निर्माण, परिचय कार्ड, अंग्रेजी से संबंधित नवीन शब्दों का निर्माण, गणित में अंक संख्या का ज्ञान, जोड़,गुणा, घटाव आदि की जानकारी उत्साह व रोचकता से प्राप्त की। इसके अतिरिक्त समर कैंप में छात्रों ने कहानी, कविता, नाटक, अभिनय, चित्रकला, गीत, कौशल विकास आदि गतिविधियों में हिस्सा लिया।
संस्था में आयोजित समर कैंप के समापन अवसर पर उपस्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा के प्राचार्य निखिल मसीह ने कहा कि समर कैंप के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों में शामिल होने से छात्र-छात्राओं के अभिव्यक्ति, कौशल बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक विकास के साथ साथ सर्वांगीण विकास में अभिवृद्धि होता है। इन्होंने समर कैंप में उपस्थित छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा समर कैंप के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्यों की प्रशंसा किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव,कु टिवंकल ताम्रकार, श्रीमती वर्षा तिवारी, श्रीमती सरोज देवांगन, श्रीमती रुपाली राठौर,कु दिव्या बाजपेयी,कु प्रतिभा जांगड़े,कु वर्षा कुशवाहा,कु भावना क्षत्रिय, कु धारण साहू,कु अंजलि यादव, श्रीमती ममता सूर्यवंशी, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती नीलम चन्द्रा,श्रीमती निर्मला पटेल,अजय अग्रवाल, अविनाश राठौर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।