चाम्पा
सुजय देब ने सीबीएससी 10 वीं परीक्षा में प्राप्त किया 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया…
चांपा – 13 मई 2023
सुजय देब सीबीएससी परीक्षा बोर्ड मे दिल्ली पब्लिक स्कूल चाम्पा में अध्ययनरत होते हुए घोषित 10 वीं परीक्षा परिणाम में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. जय बाबा लोकनाथ सब्जी मंडी के संचालक गुरुनानक रेजीडेंसी निवासी राजीव देब के पुत्र है वे अपनी सफ़लता का श्रेय माता-पिता गुरुओं व परिजनों को दिया है. उनकी इस सफलता से परिजनों एवं नगरवासियो में हर्ष व्याप्त है.