जांजगीर चाम्पा
सीढ़ी के नीचे मिली संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश, मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची शिवरीनारायण पुलिस, जांच पड़ताल जारी,,,
जांजगीर चांपा – 16 दिसम्बर 2022
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरदेई के राम मंदिर चोक में घर पर अकेले रहने वाले 30 वर्सिय विकास पटेल पिता पुरषोत्तम पटेल की लाश आज उसके घर के सीढ़ी के नीचे मिली, मामले की सूचना मिलने पर एसडीओपी निकोलस खलखो अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं जांच पड़ताल की जा रही है, फिलहाल फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम भी मौजूद है, पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम का रिपोर्ट और इन सभी जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कह पाना मुश्किल है कि यह मामला हत्या है या हादसा पुलिस के अपने इस्तर पर जांच में जुटी है,,