जांजगीर चाम्पा

इंजीनियर रवि पाण्डेय के प्रयासो से ग्राम चौराभाठा मे लगा 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर,,,

जांजगीर-चाम्पा – 16 जुलाई 2022

इंजीनियर रवि पाण्डेय के प्रयासो से ग्राम चौराभाठा मे लगा 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर ग्रामवासियों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव रवि पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्राम चौराभाठा के भाठापारा बस्ती मे बहुत पुराना 63 केव्ही का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जो पूर्णतः खराब हो गया था उसका सिर्फ एक फेस काम करता था और आये दिन वह भी खराब हो जाता था। ग्रामवासी प्रदेश सचिव इंजी. रवि पाण्डेय से मिलकर समस्या को बताया। इंजीनियर पाण्डेय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से बातचीत किया और शीघ्र ही ज्यादा वाट का ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया।

आज 100 के.व्ही. का ट्रांसफार्मर ग्राम पहुंचने पर गांव मे उत्साह का माहौल है और उपसरपंच सुशीला गंगाराम कश्यप, पंच अनिता कोमल दास, पंच राधिका कोमल, पंच नीरा चन्द्रशेखर कश्यप, पंच रघुनाथ कश्यप, पंच बद्रिका कश्यप, पंच रामफिरत कश्यप, पंच शांति बाई छोटू दास, पंच विभिषण कश्यप, पंच रामनाथ कश्यप, पंच अमर बाई ललित कश्यप ने प्रदेश सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय के प्रति त्वरित सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इंजीनियर रवि पाण्डेय के प्रयासो से ग्राम चौराभाठा मे लगा 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर,,, - Console Corptech

Related Articles

Back to top button