शिवरीनारायण-चित्त्रोत्पला गंगा महाआरती का होगा आयोजन मांघी पूर्णिमा के अवसर पर,चांपा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने किया भेंट- मुलाकात राजेश्री महन्त जी से…
जांजगीर चांपा – 19 फ़रवरी 2024
माता शबरी की कर्मभूमि एवं भगवान शिवरीनारायण की पावन धरा में माघी पूर्णिमा के अवसर पर महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर चित्रोत्पला गंगा महाआरती का भक्तिमय आयोजन होगा। इसे ध्यान में रखकर प्रारंभिक तैयारीयां प्रारंभ हो चुकी है। चांपा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के शिवरीनारायण प्रवास के दौरान मठ मंदिर पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट मुलाकात की एवं आयोजन के संदर्भ में विचार विमर्श किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लोगों ने आयोजन स्थल में जाकर महानदी के बावा घाट का अवलोकन किया और मंच निर्माण एवं सजावट को लेकर कार्यक्रम स्थल का विधिवत मुआयना किया। महा आरती दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए बैठक व्यवस्था को लेकर उन्होंने आवश्यक विचार- मंत्रणा की, इन्होने राजेश्री महन्त जी महाराज को आयोजन को भव्य एवं गरिमामय रूप से निर्धारित करने के संदर्भ में अपने विचारों से अवगत कराया। महाराज जी ने उन्हें आस्वस्त किया कि यह आयोजन शिवरीनारायण क्षेत्र वासियों के लिए गंगा महा आरती के अनुरूप ही होगा। जो लोग गंगा महाआरती का दर्शन करने के लिए हरिद्वार, प्रयाग, बनारस जैसे तीर्थ स्थलों में नहीं पहुंच पाते उन्हें शिवरीनारायण में ही वही दर्शन लाभ आसानी से सुलभ होगा। उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण में महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर विगत पच्चीस वर्षों से चित्त्रोत्पला गंगा महाआरती का आयोजन संपन्न हो रहा है यहां प्रत्येक दिवस सायंकालीन बेला में आरती संपन्न होता है। चांपा सेवा संस्थान की उपस्थिति में यह चतुर्थ वर्ष का बृहद आयोजन होगा इसे लेकर शिवरीनारायण सहित महानदी के दोनों तट पर स्थित दूर-दराज के गांवों से ही नहीं बल्कि बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सहित जिला जांजगीर-चांपा, सक्ती, सारंगढ़- बिलाईगढ़, बलौदा बाजार- भाटापारा से भी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं।
राजेश्री महन्त जी महाराज से विचार विमर्श के लिए उपस्थित होने वालों में चांपा सेवा संस्थान के मनोज मित्तल, पुरुषोत्तम शर्मा एवं सुनील बनकर शामिल थे, इस अवसर पर मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास जी, जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित थे। यह आयोजन मांघी पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 24 फरवरी, दिन शनिवार को सायंकालीन बेला में संपन्न होगा।