बसंतपुर दशहरा उत्सव एवं मड़ाई मेला में शामिल हुए राजेश अग्रवाल,,,
जांजगीर चाम्पा – 16 अक्टूबर 2022
जांजगीर चांपा विधानसभा के ग्राम पंचायत बसंतपुर में नवयुवक दशहरा उत्सव समिति द्वारा भव्य दशहरा उत्सव एवं मड़ाई मेला का आयोजन हाईस्कूल मैदान में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद राजेश अग्रवाल शामिल हुए ।
ग्रामवासियों द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य झांकी एवं फटाकों की रंगारंग आतिशबाजी के साथ रावण दहन कर दशहरा उत्सव एवं मड़ाई मेला कार्यक्रम के साथ डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया था जिसमे आस पास के गांवों के लोग भी शामिल हुए ।
राजेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए समस्त ग्रामवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी
और कहा कि दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है। यह पर्व हमें अपने अहंकार तथा बुराई को समाप्त कर अच्छाई तथा सत्य की राह पर चलने की सीख देता है। जब तक हमारे समाज, आस-पास तथा स्वयं में जो बुराई है, वह समाप्त नहीं होगी तब तक हम और हमारा समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसलिए समाज में अहंकार, बुराई तथा असत्य के प्रतीक रावण का नाश जरूरी है, तभी हम आगे बढ़ पाएंगे।
दशहरा उत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर सिंह, जनपद सदस्य ज्योति तेरस यादव (हीरीलाल यादव), बसंतपुर सरपंच यशवंत पटेल, बिरगहानी सरपंच ओमप्रकाश पटेल, कुलीपोट सरपंच ओमप्रकाश कुर्रे, पूर्व जनपद सदस्य रघुनंदन साहू, मोतीराम कश्यप, मनहरण साहू, कन्हैया लाल साहू, हरीश सिंह, गिरजाशंकर साहू, राजूलाल साहू, नीलम पटेल, टेकराम कश्यप, मंजुल कश्यप, नीतीश साहू, ओमप्रकाश साहू, रघु साहू, रूखमणी साहू, सुशीला यादव, जागेश्वरी कश्यप, लक्ष्मीनारायण साहू, शांता केवंट, के के केवंट, सनत यादव, संतोष यादव, नेतराम साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।