चाम्पा बरपाली चौक स्थित गुप्ता नास्ता सेंटर,स्पाईस रेस्टोरेण्ट से घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग पाये जाने पर खाद्य विभाग द्वारा की गई जप्ती की कार्रवाई….
जांजगीर-चांपा 17 मई 2023
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित कर हॉटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सतत् जांच की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग रोकने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों में औचक जांच की गई। जांच के दौरान 02 प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग किया जाना पाया गया।
घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए जाने के कारण गुप्ता नाश्ता एवं स्वीट्स बरपाली चौक, चाम्पा से 03 नग एवं स्पाईस रेस्टोरेण्ट चाम्पा से 03 नग इस प्रकार कुल 06 नग घरेलू गैस सिलेण्डर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के अंतर्गत जप्त किया गया है एवं प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।