चाम्पा

द्वारिकाधीश, चार ज्योतिर्लिंग दर्शन कर वापस लौटने पर चांपा में हुआ आतिशी स्वागत,
पूरे छग से यात्रा में हुवे हजारों श्रद्धालु शामिल,
समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,
14 जुलाई से होगी समिति की अगली यात्रा बाबा अमरनाथ की…

चांपा – 10 जुलाई 2023

चांपा सेवा संस्थान एवं हसदेव यात्रा द्वारा विगत कई वर्षों से छग के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा का आयोजन करते हुए देश के प्रमुख और प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों का दर्शन करवाते आ रही है, इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समिति ने अन्य विभिन्न यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा देश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराये जाने की मांग लगातार की जा रही थी.इस बात को संज्ञान में लेकर समिति ने पश्चिमोत्तर भारत के प्रमुख तीर्थस्थल द्वारिकाधीश, चार ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ, नागेश्वर, महाकाल उज्जैन, ओम्कारेश्वर व माउन्टआबू का दर्शन सावन मास में कराये जाने का निर्णय लिया गया.30 जून को प्रारंभ हुई यह यात्रा जो 02 जुलाई को अपने पहले पड़ाव माउंट आबू पहुंची जहां के विभिन्न पर्यटक स्थल का यात्रियों ने लुप्त उठाया, 03 जुलाई को द्वारका पहुंची जहां पर सभी यात्री गोमती नदी में स्नान कर भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन लाभ प्राप्त किए जिसके बाद स्टीमर के माध्यम से भेंटद्वारका और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन हुए जो रोमांचकारी रहा. 4 जुलाई को सोमनाथ पहुंची जहां सावन के पहले दिन भगवान सोमनाथ दर्शन के साथ साथ सोमनाथ स्थित अन्य अतिमहत्वपूर्ण दर्शनिक स्थलों के दर्शन भी हुए, 06 व 07 जुलाई को उज्जैन में भगवान महाकाल व भैरव बाबा उपरांत देर शाम नवनिर्मित महाकाल क्वारीडोर का दर्शन किये.यात्रा के अंतिम पड़ाव में व्हाया इंदौर होते हुए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये.समिति की चाक चौबन्द व्यवस्था से खुश यात्रा में शामिल सभी भक्त 8 जुलाई को अपने गृहनगर सकुशल पहुँच गए.

द्वारिकाधीश, चार ज्योतिर्लिंग दर्शन कर वापस लौटने पर चांपा में हुआ आतिशी स्वागत,<br>पूरे छग से यात्रा में हुवे हजारों श्रद्धालु शामिल,<br>समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,<br>14 जुलाई से होगी समिति की अगली यात्रा बाबा अमरनाथ की... - Console Corptech

समिति की व्यवस्था से श्रद्धालु हुवे भाव विभोर

चांपा सेवा संस्थान-हसदेव यात्रा द्वारा इस नौ दिवसीय यात्रा हेतु अल्प सहयोग राशि में स्लिपर ऐसी कोच के माध्यम से यात्रा कराई गई.यात्रा के द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था समिति की रही, समिति के सदस्य ट्रेन में उपस्थित सभी यात्रियों के छोटी से छोटी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर व्यवस्था समय में उपलब्ध कराती रही,नाश्ता खाना घर से भी बेहतर भोजन यात्रा के दौरान वितरण किया गया, समय मेंचाय,नाश्ता,भोजन,भोजन के बाद मीठा वितरण करना,हर सीट पर बिस्लेरी पानी की व्यवस्था पेपर शॉप,जरूरत का सामान रखने कैरीबैग की उपलब्धता रही.साथ ही यात्रा जिस स्टेशन में रुकती थी वहां आगे जाने के लिए ८बस,ऑटो,मिनी बस जैसी सुविधाएं पहले से उपलब्ध होती थी और जहां ठहरना हो वहां धर्मशाला आदि।

द्वारिकाधीश, चार ज्योतिर्लिंग दर्शन कर वापस लौटने पर चांपा में हुआ आतिशी स्वागत,<br>पूरे छग से यात्रा में हुवे हजारों श्रद्धालु शामिल,<br>समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,<br>14 जुलाई से होगी समिति की अगली यात्रा बाबा अमरनाथ की... - Console Corptech

आकर्षण का केन्द्र बना भोले बाबा की बारात,,यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का समिति ने किया आत्मीयता से स्वागत

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन में,ट्रैन सफर दौरान शिव पार्वती बारात निकाली गई जो भक्तों को भाव विभोर कर दिया.बारात में शामिल में हनुमानजी, गणेशजी,शेर भालू, राक्षस आदि अनेक प्रकार के स्वरूपों का जीवंत झांकियां निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा.यात्रा के प्रारंभ में सभी यात्रियों को तिलक लगाकर गमछा और श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया,सभी बोगी में साउंड की व्यवस्था थी जिसके माध्यम से सुबह शाम माँ दुर्गा-शिव पार्वती की आरती होती,ट्रेन जहां रुकती थी वहां पालकी यात्रा निकालना जो यात्रा को रोचक बना देती थी, यात्रा के दौरान भक्तों ने भजन गाते व नृत्य करते जमकर लुप्त उठाया. यात्रियों के अनुसार निश्चित ही यात्रा एक दिव्य यात्रा थी, यात्रा के अंतिम पड़ाव में सभी यात्रियों को महाकाल अंकित सिक्का स्मृति स्वरूप भेंट प्रदान किया गया.

द्वारिकाधीश, चार ज्योतिर्लिंग दर्शन कर वापस लौटने पर चांपा में हुआ आतिशी स्वागत,<br>पूरे छग से यात्रा में हुवे हजारों श्रद्धालु शामिल,<br>समिति के सेवाभाव एवं अतिथि सत्कार से भक्त हुवे भावविभोर,<br>14 जुलाई से होगी समिति की अगली यात्रा बाबा अमरनाथ की... - Console Corptech

रेलवे प्रशासन के ऊपर फूटा यात्रियों का गुस्सा

समिति द्वारा न्यूनतम सहयोग राशि में देश के प्रमुख तीर्थस्थलों का भारी चॉक चौबंद व्यवस्था के साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जबकि रेलवे प्रशासन द्वारा लाखों रुपये किराया वसुल करने के बाद भी अपनी बुनियादी सुविधाएं पानी बिजली,पंखे और लेटलतीफी के कारण नाकाम साबित हुई. जगह जगह विभिन्न रेल स्टेशनों में बैठे अधिकारियों को यात्री सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण यात्रियों के कोप भजन का शिकार होना पड़ा.जो यात्रा दौरान चर्चा का विषय रहा.

14 जुलाई को होगी बाबा अमरनाथ की यात्रा

समिति विगत तीन माह से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को माह मई में चारधाम यात्रा,जून में द्वारिकाधीश/सोमनाथ एवं जुलाई माह में बाबा अमरनाथजी का दर्शन कम खर्च में अच्छी व्यवस्था के साथ कराई गई.11 जुलाई को जाने वालीं बाबा अमरनाथ यात्रा के तिथि थी कुछ अपरिहार्य कारणों से आंशिक फेरबदल कर,यात्रा तिथि में दो दिन आगे बढ़ाकर 14 जुलाई को यात्रा में शामिल सभी यात्रियों को दर्शन कराया जायेगा.

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading