चाम्पा

राजा बुध तो मंत्री शुक्र के साथ कई दुर्लभ संयोग के साथ प्रारम्भ होगा नवरात्रि-पं द्विवेदी…

चाम्पा – 16 मार्च 2023

हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का एक विशेष महत्व है शारदीय नवरात्रि के बाद चैत्र नवरात्रि का पर्व सभी सनातनियों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है परंतु इस बार चैत्र नवरात्रि की तारीख़ को लेकर लोग उलझे हुवे है पंडित अतुल कृष्ण द्विवेदी के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 22 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च नवमी तक रहेगी इस बार पूरे नौ दिन माता के सेवा की जाएगी


पं द्विवेदी के अनुसार


इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां भगवती नाव पर सवार होकर आ रही है. इसे देवी दुर्गा का शुभ वाहन माना जाता है. कहते हैं जब पृथ्वी पर माता नाव की सवारी कर आती हैं तो भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. नौ दिन में किए हर काम में सफलता मिलती है नवरात्रि में मां दुर्गा 9 दिन तक अपने भक्तों के बीच रहती हैं. इस दौरान जो देवी की सच्चे मन से भक्ति करता है उसका बेड़ा पार हो जाता है. मान्यता है कि जो साधक नियम का पालन करते हुए 9 दिन तक ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ रोजाना 108 बार जाप करता है. उसे शत्रु और ग्रह बाधा की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. कार्य बिना रुकावट पूरे होते हैं.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चाम्पा नगर की कुल देवी श्री माँ समलेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा मंदिर प्रशासन मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने की पूरी तैयारी करने मे जुटे हुवे है


प्रतिपदा पर माँ समलेश्वरी के समक्ष चाम्पा जमीदारी के कुँवर भिवेंद्र बहादुर सिंह एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा दिप प्रज्वलित की जाएगी उसके साथ ही श्रीमद्देवीभागवत मूल पाठ और दुर्गासप्तशती का पाठ प्रारम्भ होगा माता के आराधना का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा सप्तमी पूजन दिनाक 28:03:2023 को मध्य रात्रि पर माँ को स्वेत बलि निम्बू की माला अर्पित की जाएगी महानवमी श्री राम नवमी पर विगत 70 वर्सो से चली आ रही चैत्र नवरात्रि पर श्रीमद्देवी भागवत का चढ़ोत्तरी के साथ समापन होगा पूरे नौ दिन माता की आरती का समय प्रातः 7.30 में एवम शाम 7 बजे की जाएगी महाअष्टमी पर माता की विशेष महाआरती होगी

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading