चाम्पा

छत्तीसगढ़ अंचल के महान् संत ! स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के 44-वी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित….

चाम्पा – 23 जुलाई 2022

आज़ 44 – वीं पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ विधानसभाध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत की गरिमामय उपस्थिति में बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सालय: चांपा में पुष्पांजलि अर्पित किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

शशिभूषण सोनी ने बताया कि श्रद्धेय बिसाहू दास महंत छत्तीसगढ़ अंचल के शोषित , पीड़ित और जनता- जनार्दन की सेवा में जीवनपर्यंत तन , मन और गरीबों को धन से सेवा करते रहें । उन्होंने एक शिक्षक के रुप में सेवा देते हुए मंत्री तक का सफ़र तय किया । धीर-गंभीर और चुपचाप बड़े ही सहज सरल ढंग से समर्पित रहने वाले बिसाहू दास महंत पूज्य बाबूजी सर्वजन के नेता रहें! वास्तव में वे राजनेता नहीं बल्कि संत पुरुष थे । संतों के मंगल सानिध्य को आत्मसात करने वाले उनके सुपुत्र चरणदास महंत में यह गुण देखने को मिल रहा हैं ।

इसके एक दिन पूर्व जनाधिकार संघर्ष समिति चांपा के नेतृत्व में डाक्टर चरणदास महंत जी के सारागांव स्थित निवास स्थान पर जाकर पूज्य बाबूजी श्रद्धेय बिसाहू दास महंत जी के आदमकद चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

Related Articles

Back to top button