माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चाम्पा के द्वारा माँ वैष्णोदेवी की मनोकामना पालकी यात्रा कल 06 नवम्बर को…

जांजगीर-चांपा 05 नवम्बर 2025
माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चाम्पा द्वारा इस वर्ष 11वें वर्ष भी विशाल मनोकामना पालकी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह पालकी यात्रा 06 नवंबर 2025, गुरुवार को सायं 5 बजे चाम्पा शहर के डिडवानीया कॉम्प्लेक्स के सामने से आरंभ होगी।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पालकी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकलते हुए माँ भगवती के भजनों और जयकारों के साथ सम्पन्न होगी, जिसमें भक्तजन माँ वैष्णोदेवी का साक्षात दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की अर्जी लगाएंगे। यात्रा के दौरान भक्तों की धार्मिक आस्था व भावनाओं का विशेष वातावरण रहेगा।
उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा हर वर्ष श्रद्धालुओं को माँ वैष्णोदेवी, अयोध्या, हरिद्वार, मथुरा-वृंदावन आदि पवित्र स्थलों के दर्शन हेतु अमित एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन) के माध्यम से यात्रा करवाई जाती है। यह आयोजन नगर में धार्मिक सद्भाव, भक्ति और संस्कारों के प्रसार का माध्यम बन चुका है।
समिति ने नगर व आसपास के सभी श्रद्धालुओं को संपूर्ण परिवार सहित इस पावन मनोकामना पालकी यात्रा में सम्मिलित होने का विनम्र आमंत्रण दिया है।




