चाम्पा

चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हसदेव गंगा आरती में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,,,

चाम्पा 15 जनवरी 2023

चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हसदेव गंगा आरती में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मकर संक्रांति के अवसर पर पुण्य सलिला हसदेव नदी डोंगाघाट के तट पर चाम्पा सेवा संस्थान के द्वारा हसदेव गंगा आरती का आयोजन किया गया।

चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हसदेव गंगा आरती में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,,, - Console Corptech

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागत विधानसभा छ.ग. के नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल सहित उपस्थित अतिथियों नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, शासकीय एम. एम. आर. महाविद्यालय चाम्पा के प्रभारी प्राचार्य बी.डी. दीवान, राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती आराध्या राहुल कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में विप्रगणों का सम्मान अतिथिगण के द्वारा किया गया इसके पश्चात अतिथिगण का सम्मान कौसेय शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहार से संस्थान के पुरूष एवं महिला विंग के सदस्यों द्वारा किया गया। श्री बजरंग कीर्तन मंडली सोनारपारा चाम्पा के गायकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के पश्चात हसदेव गंगा आरती का शुभारंभ हुआ। विप्रगण द्वारा स्वस्ति वाचन के मध्य चारों दिशाओं में धूप, दीप, चंवर, कपूर, शंख, वस्त्र, आचमन के माध्यम से छोटी आरती के पश्चात महाआरती की गई। जिसमें विप्रगण के द्वारा भव्य महाआरती के पश्चात अतिथिगण सहित उपस्थित जन समूह ने भी महाआरती में अपनी सहभागिता निभाई। इस बीच शंखध्वनि, मृदंग, मंजीरों के लय-ताल के साथ गंगा माता की आरती, शिव-तांडव वातावरण में गुंजायमान होने से उपस्थित व्यापक जन-समूह में श्रध्दा – भक्ति पराकाष्ठा पर थी।

चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हसदेव गंगा आरती में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,,, - Console Corptech

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये चाम्पा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल, सचिव सुनील वनकर एवं संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा के मार्गदर्शन में पदमेश शर्मा, गणेश श्रीवास, सिध्दनाथ सोनी, विनोद मोदी, चंद्रशेखर पाण्डेय, महावीर सोनी, सुशांत चौधरी, सत्यनारायण सोनी, धीरेन्द्र बाजपेई, कृष्णकुमार देवांगन, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, विनोद तिवारी, संजय दुबे, चंद्रप्रकाश भंडारी, सत्येन्द्र सिंह, गोपाला देवांगन, राम खूबवानी, पंकज राय, संतोष सोनी (जयश्री) अनिल वनकर, पवन यादव (हटरी), दुर्गा श्रीवास, अनिल ताम्रकार, अभिषेक वनकर, दुष्यंत सोनी विप्रगण शशांक तिवारी, अनुज शर्मा, अभय प्रताप शर्मा, प्रियांशु पाढ़ी, शिव शर्मा, अरूण उपाध्याय, लीलेश्वर तिवारी, एवं चाम्पा सेवा संस्थान के महिला विंग की अध्यक्ष अन्नपूर्णा सोनी, उपाध्यक्ष पद्मा शर्मा, सचिव मधुलता देवांगन, कोषाध्यक्ष गीतांजलि देवांगन, सह-कोषाध्यक्ष मुन्नी देवांगन, मणिमाला शर्मा, धार्वी देवांगन, शशि सोनी, आराधना श्रीवास, मीरा चौधरी, नंदिनी स्वर्णकार, रजनी सोनी, सीमा भंडारी, हेमा सोनी, पूनम राय, गुंजा देवांगन, खुश्बू देवांगन, ज्योति सोनी, वंदना पाण्डेय, संगीता पाण्डेय, शारदा सिंह राजपूत, वंदना पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत जन एवं महिला पुरूष नागरिकजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर प्रसाद सोनी ने किया।

Related Articles

Back to top button