चाम्पा

चाम्पा – जनांदोलन के दौरान प्राण गंवाने वाले छात्र राजकरण दुग्गड़ को दी गई श्रद्धांजलि


शहीद राज करण दुग्गड़ प्रतिमा स्थापना समिति एवं शहीद राजकरण दुग्गड़ स्मृति समिति द्वारा 24 सितंबर को राजकरण दुग्गड़ उद्यान मे स्मृति समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश चन्द्र अग्रवाल,नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन,की विशेष उपस्थिति में आयोजित उक्त स्मृति समारोह को कैलाश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति मातृभूमि के लिए अपना प्राण गंवाता है वह शहीद कहलाता है । छात्र राजकरण दुग्गड़ ने भी अपने नगर एवं मातृभूमि के लिए अपना प्राण गंवाया है इसलिए स्वाभाविक रूप से हम उसे शहीद कहते हैं। श्रद्धांजलि सभा को अखिलेश पाण्डेय,ने भी संबोधित किया। समारोह के अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर स्व. दुग्गड़ को श्रद्धांजलि दी गई।


समारोह का संचालन अनंत थवाईत तथा आभार प्रगट कृष्णा देवांगन ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डा.रमाकांत सोनी शहीद राजकरण दुग्गड़ स्मृति समिति के कार्तिकेश्वर स्वर्णकार सुधीर बाजपेई , प्रतिमा स्थापना समिति के प्रदीप नामदेव ,गणेश श्रीवास राजन गुप्ता, संतोष जब्बल हरीश सलूजा ,राजीव मिश्रा , महेन्द्र देवांगन,राजेश थावाणी , नरेन्द्र ताम्रकार गिरधारी यादव आदर्श पाण्डेय , मो .समद ,पवन यादव, गिरीश मोदी ,संत सोनंत ,सुनील साधवानी, संदीप गुप्ता मोंटू गोपाल धीरज सोनी दिलीप मिरचंदानी , भक्तराम मेहर सोनू शर्मा पूर्व एल्डरमेन गोविन्द देवांगन सुनील मनवानी शशिभूषण सोनी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button