डीबी वेंचर्स द्वारा दी जा रही छूट का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद,सावन मास में चाम्पा स्पेशल ट्रेन से करें चार ज्योतिर्लिंगों का दर्शन,टिकट कैसिल का अंतिम मियाद 10 जून समिति की यात्रा संबधी तैयारी पूर्ण….
चाम्पा – 07 जून 2023
शिवभक्तों के लिए चांपा सेवा संस्थान द्वारा एक स्पेशल ट्रैन के माध्यम से क्षेत्र के सैकडों श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से एक धाम द्वारिकाधीश,चार ज्योतिर्लिंग (महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर एवं ओंकारेश्वर ) और एक हिल स्टेशन (माउंट आबू) के लिए ट्रेन 30 जून को चाम्पा से द्वारिकाधीश एवं सावन मास में चार ज्योतिर्लिंग जलाभिषेक के लिए रवाना होगी।यात्रा में शामिल श्र्द्धालुओं के द्वारा एक और ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर दर्शन कराये जाने की मांग समिति के द्वारा की जा रही थी उनके मंशानुरूप ओंकारेश्वर/ममलेश्वर का दर्शन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।यात्रा के लिए लोग उत्साहित हैं बड़ी संख्या में कार्यलय पहुंच कर श्र्द्धालू यात्रा की अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं।
डीबी वेंचर्स द्वारा दी जा रही छूट का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
डीवी वेंचर्स द्वारा द्वारिकाधीश चार ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए 2501 प्रति टिकट यात्रियों की दिया जा रहा यह ऑफर अब 9999/-सहयोग राशि में द्वारिकाधीश चार ज्योतिर्लिंगों सहित माउंटआबू जाने की आस लगाये लोगों के लिए एक अच्छा प्रतिसाद साबित हो रहा है। श्रवण मास में सभी की इच्छा ज्योतिर्लिंगों में शिवालयों में जलाभिषेक की होती है।डीबी वेंचर्स द्वारा मिलने वाला ऑफर का लाभ उठाने बड़ी संख्या में लोग सिवनी मोड़ स्थित डीबी तनिष्का में ज्योतिर्लिंगों में जलाभिषेक के लिए अपने परिवार के साथ यात्रा टिकट आरक्षित करवा रहे हैं
टिकट कैंसिल का अंतिम मियाद 10 जून
यात्रा समिति द्वारा हमेंशा अपनी यात्रा में शामिल श्र्द्धालुओं के सुख/सुविधाओं और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान प्राथमिकता से देती आ रही है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जो भी यात्री समिति पर विश्वास कर अपनी यात्रा सहयोग राशि जमा कराये है, यदि वे किसी कारणवश अपनी यात्रा निरस्त कराना चाहते हैं तो उनके द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा में कराई गई अग्रिम बुकिंग राशि का शतप्रतिशत राशि 10 जून तक वापस लौटाए जाने का प्रावधान समिति ने निर्धारित किया है।10 जून के पश्चात कोई भी यात्रा टिकट कैंसिल नहीं किया जायेगा केवल नाम परिवर्तन किया जायेगा।
समिति की यात्रा संबंधी तैयारी पूर्ण
द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा समिति के सदस्य यात्रा सम्बंधित सम्पूर्ण तैयारी के लिए जुट गए हैं इसके लिए सर्वप्रथम इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए यात्रा समिति के दो सदस्यीय दल द्वारिकाधीश/उज्जैन एवं आबूरोड़ के लिए रवाना हुआ दल वापस सकुशल लौट आया है।यात्रा समिति ने श्रद्धालुओं के भोजन आवास होटल, टेंट और पानी आदि अन्य बुनियादी सुविधाओं का अग्रिम बूकिंग हो चुका है.यात्रा के लिए उपयोगी राशन/पानी सहित अन्य जरूरी व्यवस्था समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है।