चाम्पा-इंटक स्थापना दिवस शहीद को यादकर मनाया गया – इंटक अध्यक्ष दीपक दुबे

चाम्पा-भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गोपाल ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंटक के 75 वी स्थापना दिवस पर प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन में प्रदेश सहित जिला में सादगी पूर्ण रचनात्मक कार्य कर मनाया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिवनी (चाम्पा) के वायुसेना अमर शहीद श्री उमेश देवांगन स्मृति में सार्वजनिक पेयजल घर खोला गया ग्राम के श्रमिक बस्ती में सार्वजनिक भंडारा कर भोजन करवाया गया एवं सिवनी से डडाई,सक्ति से दमाऊधरा सड़क के दोनों किनारे सघन वृक्षारोपण करने की सुरवात वृक्ष लगाकर किया गया इस अवसर श्रमिक आवाज इंटक अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा की आजादी से पहले श्रमिको के हित मे इंटक की नींव 3 मई 1947 को भारत को आजादी मिलने से महज 3 महीने पहले हुई थी इंटक के संस्थापक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल जी जिन्होंने अंग्रेजों पूंजीपतियों के दमनकारी नीतियों मजदूरों के शोषण को रोकने के लिए संगठन के नीव रखी आचार्य जेबी कृपलानी जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष थे उन्होंने इंटक के संस्थापक सम्मेलन का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में भाग लेने वाले विशिष्ट नेताओं में पंडित जवाहरलाल नेहरू , शंकरराव देव , जगजीवन राम , बीजी खेर , ओपी मेहताब, अरुणा आसफ अली , राम मनोहर लोहिया , अशोक मेहता , रामचंद्र सखाराम रुइकर , मणिबेन पटेल और अन्य प्रमुख लोगो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मार्गदर्शन में , संस्थापक पिताओं ने अपने विवेक से इंटक को अपने स्वयं के संविधान के साथ एक स्वतंत्र पहचान देत्ते हुवे कांग्रेस के एक अंग के रूप में कार्य करता रहा है इंटक हमेशा श्रमिक हित देश हित मे कार्य किये है आज 75 वी स्थापना दिवस पर वायुसेना के अमर शहीद श्री उमेश देवांगन जी को याद करते हुवे हम इस अवसर ओर शहीद के नाम हाई स्कूल सिवनी को नामकरण करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से करने की मांग करेंगे कार्यक्रम में इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि कलम साव,ग्राम पंचायत सिवनी सरपंच चंद्रकुमार राठौर,इंटक जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गोपाल, इंटक कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बरेठ,इंटक महिला जिलाध्यक्ष शांति देवी यादव,इंटक नेता सरपंच सकरेली छवि कवर,इंटक महिला महामंत्री सुनीता सारथी पंच,इंटक जिला सचिव पिन्टू पुष्पेंद्र, युवा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर डड़सेना, असंगठित इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश बंजारे,राजेश बरेठ,बुधराम यादव,नरायण धीवर, भागवत बरेठ,मोनू केवट,सतिष बरेठ,कमलेश बरेठ पंच,रामरतन राठौर,बहरतू बरेठ,लोमश वैष्णव, खिकराम यादव,रामु देवांगन,मनोज कर्ष सहित इंटक पदाधिकारी कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे !

चाम्पा-इंटक स्थापना दिवस शहीद को यादकर मनाया गया - इंटक अध्यक्ष दीपक दुबे - Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button