पुरानी रंजिश पर नशे में धुत्त तथाकथित पत्रकार ने किया दुकान संचालक से गाली गलौज और मारपीट…
जीपीएम – पूरा मामला पेंड्रा के कोटमी चौकी क्षेत्र का है। जहां सकोला निवासी दीपक गुप्ता नशे में धुत्त होकर सकोला तिराहे के पास पहुंचा और जनरल स्टोर संचालक राजू उर्फ राजकमल गुप्ता के घर के पास पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गालीगलौज कर रहा था। जब युवक ने मना किया तो मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान नशे में दीपक इतना हिंसक हो गया कि राजकमल गुप्ता के हाथ की उंगली को दांत में ही दबा लिया। जिससे राजकमल किसी तरह अपने आप को बचाया वरना हिंसक हुए दीपक के द्वारा दांत से उंगली को पूरा काट दिया गया होता । पीड़ित ने बताया कि दीपक गुप्ता इसके पूर्व भी अपने आप को पोर्टल पत्रकार होने की बात बोल कर धौंस जमाते हुए गाली गलौज कर चुका है कार्यवाही न होने से हौसला बड़ा हुआ था जबकि आदतन नशे में होने से कई लोगो के साथ आए दिन विवाद भी करते रहता है और पोर्टल न्यूज का धौंस जमा बचते रहता है जबकि दीपक गुप्ता के खिलाफ कई मामलों में थाने में अपराध भी दर्ज है। मामले में राजू गुप्ता के रिपोर्ट पर पुलिस ने दीपक गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है तो दीपक गुप्ता ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए राजू उर्फ राजकमल गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है मामले में कोटमीचौकी प्रभारी जीपी बंजारे ने बताया कि कोटमी सकोला तिराहे में दो युवकों की बीच विवाद हुआ है शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।