माँ वैष्णो देवी यात्रा के व्यवस्था हेतु समिति प्रमुख कटरा -अयोध्या रवाना,70 प्रतिशत टिकट वितरण पूर्णयात्रा अंतिम चरण की ओर…

चांपा- 30 अक्टूबर 2025
जय माँ वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति चाम्पा द्वारा क्षेत्र के श्रद्धलुओं के लिये भक्तिमय व पारिवारिक वातावरण से सुसज्जित स्पेशल ट्रैन 13 से 20 नवम्बर तक सर्वप्रथम अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के दर्शन, हरिद्वार में गंगा स्नान,कटरा स्थित माँ वैष्णोदेवी के दर्शन हेतु वैष्णवी धाम व मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना होगी. समिति के द्वारा विगत ग्यारह वर्षों से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को यह धार्मिक यात्रा कराई जा रही है जिसमे समिति के सदस्यों द्वारा ट्रैन में किये जाने वाले सेवाभाव से यहां की यात्रा क्षेत्र में मिशाल बनी हुई है.माँ के भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में परिवार के साथ शामिल होना पसंद करते है.लगभग 1100 यात्रियो की ट्रेन में ही समय पर चाय नास्ता भोजन मिनरल वाटर भक्तिमय वातावरण जसगीत झांकियां आदि अनेक मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाते है जो यात्रियो में आकर्षण के केंद्र रहते हैं. वैष्णो देवी यात्रा के लिये टिकट 70 प्रतिशत बुकिंग के साथ अंतिम चरण में है.इस यात्रा में (कटरा) व मथुरा के लिए दिलीप मीरचंदानी-सुनील धामेचा, अयोध्या के लिए मनोज वीरानी, भुवनेश्वर राठौर एवं दिनेश थवाईत विश्राम स्थल खानपान एवं परिवहन आदि में श्रद्धालुओं के सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुवे अग्रिम बुकिंग व व्यवस्था हेतु समिति के प्रमुख सदस्य रवाना हुवे. श्रद्धालुओं के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर 31 अक्टूबर को वापस लौटेंगे।
यात्रा में टिकट वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर की जा रही है।स्थान सीमित शेष है इसलिए जल्द डीडवानिया कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित माँ वैष्णों देवी के कार्यालय से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।





