जांजगीर चाम्पा

जुआ खेलते पाये जाने पर 07 जुआड़ियों को चांपा पुलिस ने दबोचा,,,

जांजगीर चाम्पा – 20 अक्टूबर 2022

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20 अक्टूबर को सोनारपारा चाम्पा में मधुसुदन सोनी के गली मे तासपत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर काटपती नामक जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ बद्री सोनी निवासी सोनारपारा चाम्पा, मधुसुदन सोनी निवासी सोनारपारा चाम्पा, रविन्द्रनाथ सोनी निवासी सोनारपारा चाम्पा, चेतन कुमार निवासी सदर बाजार चाम्पा, अवनीश कुमार निवासी कुरदा, कृष्ण कुमार सोनी निवासी लोहारपारा चाम्पा एवं विकास अग्रवाल निवासी डोगाघाट चाम्पा जुआ खेलते पाये जाने पर फड़ एवं कब्जे से कुल 35350 रूपये एवं तास बरामद किया गया।


जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि दिलीप सिंह, प्र.आर. राकेश तिवारी, अजय चतुर्वेदी, आर. रोहित कहरा, ईश्वरी राठौर, विरेन्द्र टंडन एवं गौरीशंकर राय का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button