जांजगीर चाम्पा

मध्य भारत पेपर मील बिरगहनी में डकैती करने वाले एंव डकैती में संलिप्त गार्ड,डकैती का समान ख़रीदने वाले सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा – 10 अक्टूबर 2023

पुलिस के अनुसार प्रार्थी पन्ना लाल शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर जिला इटावा (उ.प्र.) हाल मध्य भारत पेपर मील बिरगहनी प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा दिनांक 09.10.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08-09/10/2023 के रात्रि लगभग 07-08 अज्ञात व्यक्ति डकैती डालने ट्रांसफारमर का क्वायल व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के उद्देश्य से एक राय होकर सभी लोग अपने चेहरा ढके हुये पेपर मील के अंदर प्रवेश कर गार्ड ड्यूटी में लगे गार्डो को चारो तरफ से घेर कर जान से मारने की धमकी देते हुये मोबाईल छीन कर मध्य भारत पेपर मील में लगे हुये ट्रान्सफारमर को तोड़कर उसमें का तांबा के क्वायल को अपने साथ लाये कार में ले गये जो एक दुसरे का नाम संदीप प्रितम पुकार रहे थे। रात में अंधेरा होने के वजह से चेहरा ढके होने से हम लोग डर कर उनके सामने नही गये गार्ड के द्वारा देखकर पहचान लेंगे बताया जिसकी सूचना प्रार्थी को सुबह मिलने पर फोन के माध्यम से गार्ड अफसर ने बताया कि सूचना पर अज्ञात आरोपीयों के विरुध्द थाना जांजगीर में धारा 458,395 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना स्तर पर अज्ञात आरोपीयों एंव डकैती हुये मशरुका कि पतासाजी हेतु टीम गठीत किया गया टीम को दौरान विवेचना मील में कार्यरत् सेक्युरीटी गार्ड की संलिप्तता होने से मील में कार्यरत् सेक्यरीटी गार्ड राम नारायण मिश्रा को पुछताछ किया जिसके द्वारा कोरबा क्षेत्र के ग्राम भलपहरी और छूरी निवासी के द्वारा उक्त डकैती कि घटना घटित किये है बताये जाने पर तत्काल आरोपी कि पतासाजी हेतु रेड कार्यवाही किया गया जो ग्राम भलपहरी से मुकुन्दा यादव संतोष कुमार चन्द्राकर को एंव ग्राम छुरी से प्रितम चेलकर विश्वजीत टण्डन, संदीप खरे एंव प्रियांशु साहू को पुलिस हिरासत में लेकर मनौवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ किया जिन्होने अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक 06-07/10/ 23 के रात्रि में डकैती करने गये थे जो डकैती कर नही पाये जो फिर से दिनांक 08-09/10/23 रात्रि में भारत पेपर मील बिरगहनी से ट्रान्सफारमर में लगे तांबा के क्वायल को एक राय होकर डकैती करना अपना जुर्म स्वीकार किये है जिनके मेमोरेण्डम के आधार पर डकैती के 112 किलो तांबा क्वायल किमती224000 /रु एंव घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन, एक नग मोटर सायकल बुलेट, 04 नग मोबाईल, एक नग गैस कटर मय गैस सिलेण्डर एंव उपयोग में लाये अन्य पाना पेचकस को जप्त किया गया है आरोपियों के कब्जे सेकुल 20,00,000/- से अधिक का मशरूका ज़ब्त किया गया

<em>मध्य भारत पेपर मील बिरगहनी में डकैती करने वाले एंव डकैती में संलिप्त गार्ड</em>,<em>डकैती का समान ख़रीदने वाले सहित 07 आरोपी गिरफ्तार</em>... - Console Corptech

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम

(1) मुकुन्दा यादव उम्र 34 वर्ष (2) संतोष कुमार उम्र 43 वर्ष ( 3 ) प्रितम चेलकर उम्र 32 वर्ष (4) विश्वजीत टण्डन उम्र 23 वर्ष (5) संदीप खरे उम्र 23 वर्ष (6) प्रांशु साहू उम्र 30 वर्ष (7) रामनारायण मिश्रा उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पता तलाश जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, उप निरीक्षक पारस पटेल, उप निरी भवानी सिंह चौहान, सउनि लम्बोदर सिंह मुकेश पाण्डेय, प्रआर. बलवीर सिंह, राज कुमार चन्द्रा, विवेक सिंह मोहन साहू, अलोक शर्मा, जितेन्द्र परिहार, आर. गिरीश कश्यप, ईश्वरी राठौर, शिवराय सागर, बाल्मिकी राठौर, राहूल सूयर्वशी, राज कमल ओग्रे, आशुतोष कर्ष, संतोष भानू विरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदन रहा

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading