चाम्पा
चाम्पा – वार्ड नं 25 में डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं मंझली तालाब में हो रहे गहरीकरण कार्य का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने किया…

चाम्पा – 22 मई 2023
चाम्पा नगरपालिका के वार्ड नं 25 में डामरीकरण कार्य लागत राशि लगभग 15 लाख और वार्ड नं 01 में शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष लागत राशि 16 लाख का भूमिपूजन किया गया
मंझली तालाब में हो रहे तालाब का गहरीकरण कार्य का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत के द्वारा किया गया सभी कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद तमिंद्र देवांगन अंजली देवांगन डॉक्टर काशी प्रसाद राठौर पद्मेश शर्मा अभय मित्तल pil से विनय वाजपेयी,गिरीश मोदी रविंद्र राव इंगले गौतम राठौर नीरज देवांगन एवं नगरपालिका के इंजीनियर वार्ड वाशी उपस्थित थे।
