चाम्पा

चाम्पा लायंस चौक में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 की वर्षगांठ मनाया गया हर्षोउल्लास के साथ …

चाम्पा – 16 अगस्त 2022

चाम्पा लायंस चौक में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 की वर्षगांठ को पार्षद नागेंद्र गुप्ता के मुख्य आथित्य में जोर शोर से मनाया गया सर्वप्रथम भारत माता पूजन किया गया ततपश्चात ध्वजारोहण राष्ट्रगान के बाद केक काटकर वितरण किया गया एवं राहगीरों एवं उपस्थित जनों को टैटू लगाया गया और चॉकलेट बांटा गया चौक को आकर्षक तिरंगा तोरण से सजाया गया था इस अवसर पर नागेंद्र गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लंबे संघर्ष एवं बलिदान से आजादी प्राप्त हुई है हमारे महापुरुषों ने लंबी लड़ाई लड़ी है अब हम सब की जवाबदारी है की देश को आगे ले जाए इन 75 वर्षों में देश ने बहुत उपलब्धियां हासिल की है कुछ क्षेत्रों में अभी और कार्य करना है जिसे हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे

इस अवसर पर मनोज मित्तल, प्रकाश अग्रवाल, सुनील सोनी, अंजुम अंसारी ,सुनील साधवानी, मोहम्मद अली, राजकुमार सोनी बुटू देवांगन, अमरजीत सिंह सलूजा बंटी, अविनाश मोदी ,विक्की विशाल अग्रवाल केडिया , मनवानी, गुलशन सोनी, अजय शर्मा, संदीप गुप्तादीपक, राज अग्रवाल, अंकित मोदी, अभय मित्तल, गोपाल मित्तल, कुशल गौराहा, कलीम बक्शी ,गज्जू देवांगन ,पूनम देवांगन मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यगण पदाधिकारी सहित जय हिंद के सदस्य उपस्थित थे

चाम्पा लायंस चौक में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 की वर्षगांठ मनाया गया हर्षोउल्लास के साथ ... - Console Corptech
चाम्पा लायंस चौक में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 की वर्षगांठ मनाया गया हर्षोउल्लास के साथ ... - Console Corptech

Related Articles

Back to top button