अमित एक्सप्रेस वैष्णोंदेवी यात्रा में दो दिन शेष, आयोजन समिति की यात्रा की तैयारी पूर्णता की ओर…

चांपा – 11 नवम्बर 2025
माँ वैष्णोंदेवी ,श्रीराम मंदिर अयोध्या, गंगास्नान हरिद्वार, बांके बिहारी वृंदावन मथुरा की अमित एक्सप्रेस धार्मिक यात्रा में अब केवल दो दिन शेष रह गए हैं। इसके साथ ही आयोजन समिति की तैयारियाँ अंतिम रूप लेने लगी हैं। समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस बार यात्रियों की सुख सुविधाओं जिसके मद्देनज़र सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।
समिति के सदस्य यात्रा स्थान में पूर्व तैयारी कर वापस आ चुके हैं। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की रिज़र्वेशन -होटल आबंटन सूची भी कल जारी कर दी जायेगी।
समिति प्रमुख सदस्यों ने आज तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुवे सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकीय टीम की तैनाती, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, होटल व्यवस्था एवं खानपान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने संबंधी दिशा-निर्देश भी प्रभारी सदस्यों को प्रदान किए।
समिति सदस्य ने बताया कि यात्रियों के लिए प्रस्थान से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों व परिजनों की गरिमामय उपस्थिति में ट्रैन को रवाना होने से पूर्व हरि झंडी दिखाने- सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है। सभी पंजीकृत यात्रियों को यात्रा सूची, आवश्यक निर्देश एवं हेल्प डेस्क सहित संपर्क नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।
यात्रा के निकट आते ही श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल चरम पर पहुँच रहा है, वहीं आयोजन समिति सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है।




