हसदेव यात्रा ने जारी किया पूरे वर्ष  का पारिवारिक यात्रा का टाइम टेबल,आकर्षक ऑफर के साथ  अपनी सुविधानुसार यात्रा चयन करने की आजादी,धार्मिक के साथ साथ ऐतिहासिक,पहाड़ी  प्राक्रतिक सौंदर्य स्थलों का  देखने को मिलेगा नज़ारा,यात्रा के प्रति भक्तों में जमकर उत्साह…

चांपा – 01 दिसंबर 2025

हसदेव यात्रा के तत्वाधान में  नये वर्ष की प्रारंभ से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण आकर्षक  रियायत दरों व ऑफर के साथ  धार्मिक के साथ साथ ऐतिहासिक,पहाड़ी और  प्राक्रतिक सौंदर्य   के स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा  लगातार हसदेव यात्रा की यात्रा से प्रभावित होकर  धार्मिक स्थलों के साथ साथ देश के अन्य प्रमुख रमणिक स्थलों का पारिवारिक वातावरण में भ्रमण की मांग की जाती रही है उन्हीं के मंशानुरूप यात्रा समिति ने देश के चारों दिशाओं उत्तर दक्षिण,पूर्व पश्चिम दिशा  में वर्ष भर का कार्यक्रम जारी है। इसमे क्षेत्र के श्रद्धालु अपनी मनपसंद व सुविधानुसार  इन स्थलों का चयन कर यात्रा में शामिल हो सकते हैं।दक्षिण भारत में रामेश्वरम, मदुराई, कन्याकुमारी, श्रीशैलम, पद्मनाभम, तिरुणातपुरम, एलेप्पी, पश्चिम में द्वारिका, सोमनाथ नागेश्वर, भेंट द्वारिका, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी,पूर्व क्षेत्र में  जगन्नाथ पुरी धाम, बाबा बैजनाथ धाम, कोलकाता की काली माई ,गंगासागार, कामख्या
उत्तर भारत में कई प्रमुख तीर्थस्थल हैं, जिनमें चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ,हरिद्वार, ऋषिकेश और केदारनाथ, वैष्णो देवी, वाराणसी, अयोध्या,कैलाश मानसरोवर और मथुरा-वृंदावन सहित पहाड़ी क्षेत्र, जम्मू कश्मीर, सोनमर्ग गुलमर्ग पटनीटॉप,लेह लद्दाख, शिमला कुल्लू मनाली, ऊटी, एतेहाशिक क्षेत्र जयपुर, उदयपुर मेवाड़ जैसलमेर प्रमुख चारधामों, द्वादश ज्योतिर्लिंगों अन्य सहित  प्रमुख स्थलों का बहुत कम रियायत दरों में भ्रमण कराया जायेगा।इस धार्मिक व ऐतिहासिक यात्रा के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं  में अच्छा उत्साह है।

हसदेव यात्रा ने जारी किया पूरे वर्ष  का पारिवारिक यात्रा का टाइम टेबल,आकर्षक ऑफर के साथ  अपनी सुविधानुसार यात्रा चयन करने की आजादी,धार्मिक के साथ साथ ऐतिहासिक,पहाड़ी  प्राक्रतिक सौंदर्य स्थलों का  देखने को मिलेगा नज़ारा,यात्रा के प्रति भक्तों में जमकर उत्साह... - Console Corptech

आकर्षक ऑफर के साथ  अपनी सुविधानुसार यात्रा चयन करने की आजादी

एक दो-फायदे लो अनेक ऑफर के तहत हसदेव यात्रा ने अपने पूर्व में समिति के ऊपर विस्वास रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष ऑफर लेकर आया हैं जिसमें एक यात्रा-50% रिवार्ड राशि वापसी छः माह में, तीन यात्रा 80% रिवार्ड राशि वापसी 12 माह में
साथ ही एक अतिरिक्त यात्रा फ्री।छह यात्रा  में 80% रिवार्डराशि वापसी (12 माह में) साथ ही तीन यात्रा के साथ एक अतिरिक्त यात्रा फ्री सभी ऑफर तय यात्रा के
सहयोग राशि अग्रिम भुगतान पर मान्य है जबकि एक यात्रा चुननें पर तय सहयोग राशि पर ले जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading