जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 06 बालक बालिकाओ को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता

जांजगीर चाम्पा-

दिनांक 13.05.22 से जांजगीर चाम्पा पुलिस द्वारा जिले में गुम हुये बालक बालिकाओ को बरामद करने के लिये ऑपरेशन मुस्कान अभियान प्रारम्भ किया गया है।

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जिले के सभी थानों/चौकी मे दर्ज बालको के प्रकरणों का निराकरण करने विशेष टीम तैयार किया गया है जो राज्य के अलावा दीगर राज्य जाकर बालको को बरामद करने की कार्यवाही करना निर्धारित किया गया था।

अभियान के तहत विगत 02 दिन में थाना सक्ती क्षेत्र में गुम हुये 03 प्रकरण, थाना नवागढ़ व अकलतरा के 01-01 प्रकरण तथा चौकी नैला से 01 प्रकरण के नबालिक बालको को बरामद किया गया।

गुम बालको को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठा

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालको को बरामद करने से परिजनों ने अपने बच्चो के देखकर पुलिस को आभार व्यक्त किये।

जिले के गुम बालको के सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी रखा जाएगा।

उक्त कार्यवाही अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चाम्पा के नेतृत्व में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे,थाना सक्ती,अकलतरा, नवागढ़,चौकी नैला तथा सायबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों में विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button