चाम्पा में चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, थानेदार ने पहुँचाया जेल की सलाखों के पीछे,,देखे पूरी खबर
चाम्पा – 02 जुलाई 2022
चाम्पा थाना से मिली जानकारी के अनुसार राहुल दास महंत उम्र 22 वर्ष निवासी डोंगाघाट ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01 जुलाई 22 को रात्रि काम कर मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था। प्रार्थी डोंगाघाट के पास पहुंचा था तो वहाॅ पर अनिल दास महंत, पुरुषोत्तम यादव एवं लल्ला दास महंत पहले से खड़े थे। अनिल दास एवं पुरुषोत्तम यादव द्वारा प्रार्थी को रुकने के लिए आवाज देने पर प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल को रोका तब अनिल दास महंत, पुरूषोत्तम यादव, लल्ला दास महंत पुरानी रंजिस को लेकर गाली गलौज करने लगे। प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसके दोनों हाथ को पुरूषोत्तम यादव और लल्ला दास पकड़ लिये और अनिल दास महंत द्वारा आज तुझे जान से मार दूंगा कहते हुए अपने पास रखे चाकू से सीना, गर्दन तथा कमर में जानलेवा हमला करने लगे। प्रार्थी द्वारा चिल्लाने पर आरोपगीण वहां से फरार हो गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल चाम्पा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण अनिल दास महंत, पुरूषोत्तम यादव, लल्ला दास महंत निवासी डोंगाघाट चांपा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपीगणों को दिनांक 02 जुलाई को न्यायालय पेश किया गया जहाॅ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप. निरी. बद्री प्रसाद तिवारी, सउनि दिलीप सिंह, राकेश तिवारी, अजय चतुर्वेदी, रोहित कहरा, माखन साहू, धर्मेन्द्र तिवारी एवं उमेश वैष्णव का सराहनीय योगदान रहा।