सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन,,

डभरा- आपको बता दें कि देश की आजादी का 75 वां वर्ष को पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, जिसके तहत आज 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेला का आयोजन के उद्देश्य के अनुसार गरिमामय रही ,, लगभग यह एक सफल आयोजन कहा जा सकता है ,,, डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंआयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य मेला एवं ध्यान शिविर लगाया गया हैं। वहीं स्वास्थ्य मेला में बहुत लोग जाँच कराने पहुंचे,, ग्रामीणों का कहना हैं कि इस आयोजन का प्रचार प्रसार मे थोडा कमी देखा गया या यू कहिए की मितानीनो के हडताल के वजह से इस कार्यक्रम प्रचार प्रसार प्रभावित हुआ ! क्योकि अगर हम मितानीनॊ की बात करें तो आज छत्तीसगढ़ प्रदेश मे उनके बगैर स्वास्थ्य विभाग लाचार है ,,हालाकी स्वास्थ्य मेला में भीषण गर्मी का समाना यहाँ आये लोगो को करना पडा,, स्वास्थ्य मेले मे पर्याप्त मात्रा मे कुलर पंखे की व्यवस्था तो थी ,,,पर भीषण कर्मी ने उन कुरल पंखॊ के असर कॊ बेअसर कर दिया,,इस स्वास्थ्य मेले मे लगभग 35 से 40 गांव के ग्रामीण सामिल हुए, जिसमे से लगभग 2200 लोग लाभान्वित हुए,,इस तरह डभरा मे आयोजित स्वास्थ्य मेला सफल रहा ,,,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन,, - Console Corptech
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन,, - Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button