जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चाम्पा पुलिस, बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार,07 मोटरसाइकिल बरामद

04 आरोपी सहित 01 विधि विरुद्ध किशोर बालक के खिलाफ की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों से चोरी के 07 मोटरसाईकल बरामद किया गया

जांजगीर चाम्पा-एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.05.2022 को प्रार्थी ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26-27.04.2022 के दरम्यानी रात मो.सा. क्र. सीजी-11 एजे-7661 विक्रांत को घर घर से किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 200/2022 धारा 379 भादवि कायम किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल टीम तैयार किया गया।

दिनांक 22.05.22 को टीम को सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक बाईक को लटिया में बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहै है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

दोनो आरोपी हिमांशु श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी चंचई जिला अनूपपुर (म.प्र.) हाल अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर व अभिषेक सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी भदरा बालको कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपियों द्वारा मो.सा. विक्रांत को अपने साथी अमन के साथ चोरी करना बताये एवम एक मो.सा. पैशन प्रो को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से चोरी करना बताये।

आरोपियों द्वारा अपने साथी चंद्रप्रकाश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी नवागढ़ थाना नवागढ़, बुर्गी शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी अशोकनगर बिलासपुर तथा किशोर बालक के साथ मिलकर पामगढ़, अकलतरा,बिलासपुर से स्कूटी,बुलेट,सुपर स्प्लेंडर,पैशन प्रो,सीडी डीलक्स को चोरी करना बातये।

दिनांक 22.05.22 आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 03/04 धारा 41 (1-4)/379 भादवि. एवम थाना अकलतरा के अपराध क्रमांक 182/22 व 200/22 धारा 379 भादवि. के प्रकरण में अपराध सबूत पाये जाने से 04 आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा विधि से संघर्षरत किशोर बालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक लखेश केंवट, सउनि अनिल तिवारी, बलवंत घृतलहरे, लम्बोदर सिंह, दिलीप सिंह, अरुण सिंह,प्र.आर. संतोष यादव, लक्ष्मीकांत कश्यप, अर्जुन जांगडे, राजकुमार चंद्रा, आर.श्रीकांत सेंगर,वीरेंद्र टंडन,शाहबाज खान का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button