जांजगीर चाम्पा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे सक्ती जिला का उदघाटन,
कलेक्टर, एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश,,,


जांजगीर-चांपा, 06 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित सक्ती जिले का उद्घाटन करेंगे। सक्ती के ग्राम जेठा में नये जिला मुख्यालय स्थल पर उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु मंच, वाहन पार्किंग, बैठक व्यवस्था हेतु आवश्यक तैयारियां भी की जा रही है।

आज कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, नवगठित जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, ओएसडी पुलिस एम एल आहिरे, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्धकी ने सक्ती में कार्यक्रम स्थल की आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।

नवगठित जिले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु क्रांति कुमार कॉलेज में कक्ष तैयार किया जा रहा है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री बघेल द्वारा सक्ती जिले का उद्घाटन और कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए कलेक्टर सिन्हा व पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने शुभारंभ होने वाले भवनों में आवश्यक व्यवस्था, हेलीपैड स्थल की सफाई, बेरीकेडिंग, पार्किंग स्थल पर वाहन के आने-जाने से लेकर प्रकाश व्यवस्था, आमसभा स्थल पर बैठक व्यवस्था, मंच पर मुख्यमंत्री सहित वीआईपी के बैठने की व्यवस्था तथा प्रवेश द्वार के संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम सक्ती श्रीमती रेना जमील, डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे सक्ती जिला का उदघाटन,<br>कलेक्टर, एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश,,, - Console Corptech

Related Articles

Back to top button