जंगल में शिकार करने लगाए गए करंट के चपेट में आने से हुई मौत,
03 आरोपियों को थाना नगरदा द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
जांजगीर चाम्पा-
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामजी उम्र 52 वर्ष निवासी बहेरा थाना नगरदा जो दिनांक 27-03-2022 की रात्रि 8-00 बजे अपने अन्य साथियों के साथ जंगल की ओर गया था वापस नही आने तथा पता नही चलने पर दिनांक 28-03-22 को रामजी के पुत्र सुरेंद्र कुमार के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना नगरदा में गुम इंसान क्रमांक 04/22 कायम किया गया
दिनांक 29-03-2022 को पतासाजी के दौरान राम जी का शव नगरदा नहर में मिलने से थाना नगरदा में मर्ग क्रमांक 02/22 धारा 174 जा फौ कायम किया गया।
जांच के दौरान मृतक के साथ गए व्यक्तियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना दिनांक को सुअर का शिकार करने के लिये तार बिछाया जाना जिसके चपेट में मृतक रामजी के आ जाने से मौके पर उसकी मृत्यु हो जाने पर साक्ष्य छुपाने के लिये शव को नहर में फेंक देना बताया गया जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरदा में अप-क्रमांक 79/22 धारा 304,201,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया
आरोपियों द्वारा आरोप स्वीकार करने पर प्रकरण के आरोपी 01- लीलाधर सिंह उम्र 24 वर्ष,02-दिलीप सिंह उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी कालाभांठा पहाडगांव थाना उरगा जिला कोरबा 03- मनोज कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी बुढियापाली थाना उरगा जिला कोरबा को दिनांक 28-05-22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने व विवेचना कार्यवाही में उनि चन्द्रप्रकाश कंवर, थाना प्रभारी नगरदा सउनि भगवान सिंह राज, प्र0आर0 छगन साहू एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।