अग्नीपथ योजना केंद्र सरकार का यूटर्न साबित करता है योजना गलत एवं विसंगतिपूर्ण – नागेंद्र गुप्ता चांपा
चाम्पा – 19 जून 2022
भारतीय सेना में युवाओं के भर्ती के लिए केंद्र ने अग्निपथ योजना 14 जून को ऐलान किया योजना घोषित होते ही देश के विभिन्न हिस्सों में युवाओं के द्वारा योजना का सड़कों पर विरोध किया जा रहा है इस के दबाव में घोषणा की तीन दिन बाद ही केंद्र सरकार को योजना के प्रावधानों में संशोधन करना पड़ा जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने कहां की सेना में भर्ती के लिए भाजपा सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना लाई है जिस के प्रावधानों को देखने में ऐसा लगता है मानो यह योजना अग्नीपथ योजना ना होकर युवाओं को अग्नि में झोकने जैसा है जैसे की पूर्व प्रावधानों के अनुसार 4 वर्ष के संविदा नियुक्ति पश्चात सेवा समाप्त हो जाएगी और पेंशन नहीं मिलेगा जिसका नौजवानों ने सड़क पर आकर विरोध किया कहीं ट्रेन जला दी गई तो कहीं ट्रेनें रोकी गई तो कहीं पैदल मार्च किया तब केंद्र सरकार की तंद्रा टूटी और आनन-फानन में सेवा अवधि को बढ़ाकर 6 वर्ष किया गया और भी 25% आरक्षण की बात कही गई कुल मिलाकर अग्नीपथ योजना देश के अग्निवीर युवाओं के साथ-साथ सेना के भर्ती प्रक्रिया में लिया गया निर्णय गलत है अग्नीपथ योजना के वर्तमान प्रावधानों को वापस लेते हुए पुरानी प्रक्रिया को बहाल करते हुए और भी बेहतर रोजगार मूलक योजना सरकार लाएं और इस योजना को वापस ले