चाम्पा

चाम्पा-शासकीय एमएमआर महाविद्यालय में नेक मूल्यांकन की समीक्षा जनभागीदारी ने की,,,

जांजगीर चाम्पा -14 जून 2022

शासकीय एम एम आर पी जी महाविद्यालय, चांपा में जनभागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । सबसे पहले नैक प्रभारी व्ही के शर्मा ने नैक मूल्यांकन में प्राप्त रिपोर्ट में महाविद्यालय की रेखांकित उपलब्धियों तथा कुछ क्षेत्रों में कमियों की जानकारी प्रदान की सभी सदस्यों ने रेखांकित कमियों को दूर करते हुये अगले मूल्यांकन में बेहतर ग्रेड हेतु सभी आवश्यक सहयोग हेतु आश्वस्त किया ।

महाविद्यालय के लिये सत्र 2021–22 के जनभागीदारी एवं स्ववित्तीय मद के आडिटेड आय व्यय का अनुमोदन किया गया महाविद्यालय में संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों का प्रतिवेदन प्राचार्य डॉ एच एस कर ने प्रस्तुत किया उन्होंने जानकारी दी कि पिछले सत्र में प्रारंभ एम एस सी वनस्पति एवं भौतिकी के प्रति विद्यार्थियों का अच्छा रुझान प्राप्त हुआ । नैक पीयर टीम द्वारा सुझा गये संसाधनों की बृद्धि हेतु आवश्यक आर्थिक व्यवस्था के लिये पाठ्यक्रम शुल्क में आंशिक बृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया तथा इसी क्रम में पाठ्यक्रम में संलग्न अधिकारी कर्मचारी के मानदेय में भी आंशिक वृद्धि की सहमति प्रदान किया गया महाविद्यालय में सोलर सिस्टम की व्यवस्था कम्प्यूटर तथा बाऊंड्रीवाल केंटीन सायकल स्टैंड ग्रंथालय के पीछे जल निकासी आदि हेतु लोक निर्माण विभाग से प्राक्कलन प्राप्त कर शासन व अन्य एजेंसियों को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया ।

अध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता ने विद्यार्थियों के लिये रोजगार मूलक एवं कौशल विकास हेतु लघु अवधि के पाठ्यक्रम संचालित करने संबंधी संभावनाओं के लिये महाविद्यालय को अधिकृत किया और कहां की अभी जनभागीदारी द्वारा संचालित पीजीडीसीए डीसीए बैचलर ऑफ जर्नलिज्म आदि संचालित है जो अन्य निजी संस्थाओं से महाविद्यालय में फीस काफी कम है जिसका छात्र छात्राओं को लाभ कैसे पहुंचे यह हमें सुनिश्चित करना होगा बैठक समाप्ति पश्चात कैंपस विजिट में उपस्थित सदस्यों ने महाविद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थित विकास कार्यों की सराहना की ।

प्रभारी प्राध्यापक डॉक्टर यू एस कुर्रे ने आभार व्यक्त किया । बैठक में किशन लाल सोनी ,हरदयाल तंवर, राज अग्रवाल , प्राचार्य डॉक्टर एच एस कर , आर आर साहू , बंशीधर दीवान ,विजय कुमार शर्मा ने महत्त्वपूर्ण सुझाव जनभागीदारी को दी ।

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading