चाम्पा
चाम्पा जमीदारी की प्राचीन हर्चनलाल जी मंदिर को ट्रेलर ने किया ध्वस्त,,,
चाम्पा – 19 जून 2022
कोसा,कांसा और कंचन की नगरी में रामबांधा तालाब के पार में स्थित हर्चनलाल जी की मंदिर को बीती रात लापरवाही पूर्वक चला रहे ट्रेलर चालक ने मंदिर को ध्वस्त कर दिया है।
ट्रेलर कोरबा से चांपा आ रहा था जिसमें कोयला लोड है। घटना की चांपा पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रेलर समेत चालक को थाना लेकर गए और विधिवत कार्रवाई करने की बात कह रहे है।
चालक का कहना है कि कोरबा से आ रहा था चौक के पास स्टॉपर लगा है मुझे समझ नही आया और दूसरी दिशा में गाड़ी मोड़ दिया जिससे मंदिर ध्वस्त हुआ।
आपको बता दे यह मंदिर चाम्पा जमीदारी की प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में हर्चनलाल जी को जरा भी खरोच तक नहीं आया है और वे अपने स्थान पर विराजमान है।