जांजगीर चाम्पा

असली सोना के नाम पर नकली सोना देकर ठगी करने वाले एवं रेल यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले गिरोह पहुचे जेल,,, जांजगीर चाम्पा पुलिस,,,,

जांजगीर चाम्पा 01 जून 2022


आरोपियों के कब्जे से लगभग 7 लाख 50 हजार के कीमती जेवर, नगदी रकम 49 हजार रूपये व चोरी के मोटरसायकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

दिनांक 31.05.2022 को प्रार्थी संतोष भारद्वाज निवासी अमरताल ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.05.2022 को मो .सा. क्रमांक सी.जी 06 जी.एच. 5325 मे सवार होकर दो अज्ञात व्यक्ति पिकप वाहन बेचने के लिए मेरे पास आये और 2 लाख 20 हजार रूपये मे पिकप वाहन का सौदा करने के बाद पिकप वाहन देखने के लिए बोलने पर आरोपियों द्वारा वाहन बिलासपुर में है साथ में चलो दिखा देते हैं बोलने पर प्रार्थी अपने वाहन में एवं आरोपीगण अपने वाहन में बिलासपुर के लिए निकले। रास्ते में करीब 01.30 बजे तरौद फोरलेन के पास प्रार्थी के रूकने पर आरोपीगण प्रार्थी के कब्जे से काला बैग में रखे 49 हजार रू. एवं 08 नग सोने का लाकेट करीबन 01 तोला कीमती 30,000 रू. लेकर अपने मो. सा. क्रंमांक सी.जी 06 जी.एच. 5325 से बिलासपुर की ओर भाग गया।

असली सोना के नाम पर नकली सोना देकर ठगी करने वाले एवं रेल यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले गिरोह पहुचे जेल,,, जांजगीर चाम्पा पुलिस,,,, - Console Corptech


घटना की रिपोर्ट थाना अकलतरा में दर्ज कराने पर मामले के आरोपी की पतासाजी हेतु 04 टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मामलेें के प्रार्थी से घटना के बारे में पूर्ण कांउसिंलग, घटनास्थल के एवं घटनास्थल से निकलने वाले रास्तो में लगे आसपास सी.सी.टीव्ही कैमरा से आरोपी मो.सा. की पताकर मो.सा. मालिक की जानकारी ली गई वाहन ग्राम तिलकनगर थाना झगरेनडीह जिला महासमुंद छ.ग. का होना ज्ञात होने पर टीम को रवाना किया गया।

वाहन मालिक से पूछताछ करने पर वाहन वर्ष 2018 में अकलतरा, पेास्ट परसवानी थाना सांकरा जिला महासमुंद के जीवन लाल निषाद को बेचना बताया। जिस पर जीवन लाल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी गाड़ी ओडिसा बॉर्डर ग्राम धाबा थाना झारबन जिला बगरढ के ढाबा से दिनांक 31.12.2021 के देर रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है जिसकी जांच में गाड़ी के चोरी होने की बात सत्य पायी गई। दूसरे टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टीव्ही कैमरा चेक किया गया। जिसमें आरोपीगण मो.सा. में सवार होकर बिलासपुर की ओर जाते दिखे।

विवेचना के दौरान क्षेत्र के मुखबीर को घटना की जानकारी देकर अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु तैनात किया गया जो जानकारी मिली की ग्राम चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग निवासी सागर राठौर अपने साथी के साथ कुछ दिन पहले जिला जांजगीर चाम्पा आया था और बहुत खर्च कर रहा था।

सूचना तस्दीक हेतु स्मॉल टीम तैयार कर चरौदा भेजकर तलब कर कडाई से पूछताछ किया गया जो बताया कि दिनांक 24.05.2022 को दिसम्बर वर्ष 2021 में ओडिसा से चोरी किये मो.सा. में अपने साथी हीरा यादव निवासी चरौदा को साथ लेकर जिला जांजगीर चाम्पा के जांजगीर में दिनांक 15.05.2022 को एक प्लास्टिक दुकान में जाकर दुकानदार को नमुना के तौर पर एक टुकडा असली सोना दिखाकर नकली सोना का माल देकर 2 लाख 50 हजार रू. ठगी करना बताया

इसके बाद दिनांक 24 से 26.05.2022 तक अकलतरा में उठाईगिरी की घटना करना तथा ट्रेन से रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से दुर्ग जाते समय रात्रि में रेल यात्रियों के बैग से सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताया एव चेारी के जेवर व रकम अपने घर चरौदा थाना भिलाई 3 में रखा जिसपर आरोपी के पास जेवर एवं नगदी रकम बरामद किया गया।

सागर राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग एवं हीरा लाल यादव उम्र 28 वर्ष चरौदा थाना भिलाई 3 जिलादुर्ग छ.ग. को गिरफ्तार किया कर उनके कब्जे से सोना, चांदी का जेवर कुल कीमती 7 लाख 50 रू. एवं नगदी रकम 49 हजार, मो.सा. सीजी 06 जीएच 5325 कीमती 25000/- बाकी समान 8 लाख 25 हजार रूपये का बरामद किया गया

असली सोना के नाम पर नकली सोना देकर ठगी करने वाले एवं रेल यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले गिरोह पहुचे जेल,,, जांजगीर चाम्पा पुलिस,,,, - Console Corptech

विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, निरी. अमित सिंह, उनि गजालाल चन्द्राकर, उनि सनत मात्रे, सउनि विजय शर्मा, नजीर हुसैन, प्र.आर. मनोज तिग्गा, प्र.आर. लक्ष्मीकांत कश्यप, प्र.आर अलोक शर्मा, आरक्षक प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, वीरेन्द्र भैना, बृजपाल बर्मन, भुवनेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button